गौमाता की हत्‍या का उत्‍सव मनाने वाले कांग्रेसियों की सच्‍चाई जनता जानती है : ईरानी

गौमाता की हत्‍या का उत्‍सव मनाने वाले कांग्रेसियों की सच्‍चाई जनता जानती है : ईरानी

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायबरेली (उप्र) 27 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्‍मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस की ‘गाय बचाओ-किसान बचाओ’ यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की सच्चाई भली भांति जानती है।

Read More: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की किसानों से अपील, डेढ़-दो साल कृषि कानूनों के असर को देख लीजिए, व्यापक सुधार में लगता है समय

रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के छतोह (रायबरेली) विकास खंड के हाजीपुर गांव में पहुंची स्‍मृति ईरानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”केरल में गौमाता की हत्‍या करने का उत्‍सव मनाने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों की सच्‍चाई जनता भली-भांति जानती है।”

उन्होंने दावा किया, “जिन लोगों ने स्‍वयं किसानों की जमीन हड़प कर आज तक कब्‍जा जमाया है और जिन लोगों ने केरल में अपने पदाधिकारियों के माध्‍यम से गौमाता की निर्मम हत्‍या करके पूरे देश में उसका इश्‍तेहार छपवा दिया उनकी असलियत छिपी नहीं है।”

Read More: गोबर घोटाले वाले रमन सिंह के बयान पर पलटवार, सीएम भूपेश ने कहा ‘उनकी सरकार ने जो चावल घोटाला किया वह हजम नहीं हो रहा’

ईरानी ने कहा, “उत्‍तर प्रदेश की जनता इन लोगों को माफ करने वाली नहीं है। उत्‍तर प्रदेश की जनता यह अच्‍छी तरह जानती है कि गौमाता के संरक्षण में भारतीय जनता पार्टी ने कितना काम किया है। जनता यह भी जानती है कि गौमाता की हत्‍या करने का उत्‍सव कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मनाया है।”

ईरानी ने कहा, “मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कहती हूं कि गौमाता की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने ऐसे लोगों का प्रोत्साहन किया है और मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जनता भली-भांति जानती है।”

Read More: कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का पानी और दुआ सलाम, अंबानी-अडानी के एजेंटों का प्रवेश बंद: सपा नेता रामगोविंद चौधरी

ईरानी ने छतोह प्रखंड के हाजीपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान वह महिलाओं के बीच बैठी रहीं और कार्यक्रम के बाद उन्होंने महिलाओं से समस्याएं पूछी और उसके निराकरण का भरोसा दिया। ईरानी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना की।