डोभाल के वीडियो पर ‘आजाद’ का तंज, ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं, भाजपा नेता ने दिया ये जवाब

डोभाल के वीडियो पर 'आजाद' का तंज, 'पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं, भाजपा नेता ने दिया ये जवाब

  •  
  • Publish Date - August 8, 2019 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल डोभाल के कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत के वीडियो पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी ने कहा, ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं। आजाद ने कहा, कश्मीर के लोगों पर कर्फ्यू लगाकर कानून बनाया गया है, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

read more : नगर निगम की मनमानी, कोचिंग के सामने गुमठियां लगाने पर हजारों छात्राएं उतरी सड़क पर

वहीं आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि ऐसे ही बयानों से पाकिस्तान की हिमाकत बढ़ती है और वे इसका इस्तेमाल इंडिया के खिलाफ करते हैं। बता दें कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार घाटी पर नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को एनएसए डोभाल स्थानीय कश्मीरी लोगों के साथ शोपियां की सड़क पर खाना खाते नजर आए। उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

read more : 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस को बीच सफर रोका

डोभाल ने कई जगह सीआरपीएफ, पुलिस के जवानों को संबोधित भी किया था। डोभाल अभी भी श्रीनगर में ही हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं और लगातार घाटी से सरकार को ग्राउंड रिपोर्ट भेज रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”tl” dir=”ltr”>Ghulam Nabi Azad, Congress on video of National Security Advisor (NSA) Ajit Doval interacting with locals in Shopian yesterday: Paise dekar aap kisiko bhi saath le sakte ho. <a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuAndKashmir</a> <a href=”https://t.co/h3amg96Qmu”>pic.twitter.com/h3amg96Qmu</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1159314046669197312?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 8, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/RjO0E06yHp4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>