फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलग-अलग इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अलग-अलग इलाकों में होगी झमाझम बारिश, The weather will change again, it will rain in different areas

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 06:27 PM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। परभणी स्थित एक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More : Narsinghpur news: एक ही समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष, सात लोग गंभीर रूप से घायल, जानें मामला 

वसंतराव नाइक कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान लगाया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, औरंगाबाद, जालना, बीड, उस्मानाबाद, परभणी, लातूर और नांदेड़ में बारिश हो सकती है।

Read More : बुरे फंसे नेताजी! कांग्रेस विधायक पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला 

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा में सात और आठ अप्रैल को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में हुई बारिश में 50 से अधिक जानवरों की भी मौत हुई है। संभागीय आयुक्त कार्यालय की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लातूर जिले में 84 हेक्टेयर भूमि पर नुकसान की सूचना मिली थी।