दिल्ली: एक घर में लगी आग में एक बालक की मौत, उसकी बहन झुलसी

दिल्ली: एक घर में लगी आग में एक बालक की मौत, उसकी बहन झुलसी

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 07:10 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के शाहदरा में एक घर में आग लगने से एक वर्षीय बालक की मौत हो गई और उसकी चार साल की बहन झुलस गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को तब सामने आई जब गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया कि उसके यहां दो बच्चों को झुलसने के बाद लाया गया था।

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा कि अस्पताल से घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर भेजी गईं।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान दिल्ली के झिलमिल स्थित राजीव कैंप इलाके के निवासी परी और अंश के रूप में हुई है। चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बच्चे आग से झुलस गए थे।

पुलिस ने बताया कि बाद में अस्पताल ने सूचना दी कि अंश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बच्चों की मां निशा ने पुलिस को बताया कि यह घटना तब हुई जब वह कमरे के अंदर खाना बना रही थी और कुछ देर के लिए बाहर चली गई थी, जबकि दोनों बच्चे गैस चूल्हे से लगभग 1.5 फुट की दूरी पर रखे बिस्तर पर थे।

डीसीपी ने बताया कि लगभग 15 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने पाया कि बिस्तर में आग लग गई थी और दोनों बच्चे झुलस गए थे।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से झुलसे हुए बच्चों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीसीपी ने बताया कि लड़की का फिलहाल इलाज चल रहा है, जबकि लड़के के शव को कानूनी कार्यवाही के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष