हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हैदराबाद में आयोजित महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के ‘जीओएटी इंडिया टूर 2025’ कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि तेलंगाना के ‘दर्द’ पर एक फुटबॉल स्टार को प्राथमिकता दी गई।
गृह राज्य मंत्री कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया था कि जब लोगों को उनकी जरूरत होगी, तो वे एक मिनट में तेलंगाना में होंगे। हालांकि, वह एक मिनट स्पष्ट रूप से एक ‘‘लक्जरी टाइम जोन’’ में चलता है।
कुमार ने कहा, ‘‘उनकी घड़ी तेलंगाना के लोगों के लिए कभी नहीं चलती। यह सिर्फ वीआईपी कार्यक्रम और फोटो खिंचवाने के मौकों पर चलती है। तेलंगाना के दर्द से अधिक एक फुटबॉल स्टार को प्राथमिकता दी गई।’’
राहुल गांधी शनिवार दोपहर यहां पहुंचे थे। वह मेस्सी और उनके इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह में शामिल हुए।
कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की छह गारंटी और कई चुनावी वादे पूरे नहीं किये गए हैं।
केंद्रीय मंत्री कुमार ने राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह वादा करते हुए सुने जा सकते हैं कि लोगों को जब उनकी जरूरत होगी, वे एक मिनट में तेलंगाना में मौजूद होंगे। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ‘कष्ट के समय अनुपस्थित थे। अव्यवस्था के समय छुट्टी पर और सुर्खियों के समय मौजूद थे।
भाषा अमित नरेश
नरेश