महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी के हौद में कूदी; तीनों की मौत

महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी के हौद में कूदी; तीनों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 10:05 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 10:05 PM IST

जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) राजस्थान के सांचौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी के हौद में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि बोकडियावास निवासी बालकाराम देवासी की पत्नी पिंटा (26) अपने दो बेटे कल्पेश (5) और पारसा राम (3) के साथ कुंए में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में महिला के खिलाफ बच्चों की हत्या का मामला जबकि उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिंटा का पति सब्जी और फल बेचता है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा