Uttarakhand News: आपदा में फंसी महिला ने साड़ी का पल्लू फाड़कर सीएम को बांधी राखी, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Uttarakhand News: आपदा में फंसी महिला ने साड़ी का पल्लू फाड़कर सीएम को बांधी राखी, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 08:45 PM IST

Uttarakhand News | Photo Credit: @pushkardhami

HIGHLIGHTS
  • आपदाग्रस्त धराली में रक्षाबंधन से पहले सीएम धामी को महिला श्रद्धालु ने राखी बांधी
  • महिला ने साड़ी का पल्लू फाड़कर भावुक होकर जताई कृतज्ञता
  • सीएम ने इस राखी को ‘भरोसे और दिल से जुड़े रिश्ते’ की निशानी बताया

उत्तरकाशी: Uttarakhand News उत्तराखंड के आपदाग्रस्त धराली में शुक्रवार को राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस समय अत्यंत भावुक हो गए जब गुजरात से आयी एक श्रद्धालु ने अपनी साड़ी के पल्लू को फाड़कर उससे उनकी कलाई पर राखी बांध दी। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं।

Read More: CG Teacher Vacancy Latest Update: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, इस जिले में कई पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते है अप्लाई 

Uttarakhand News गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचीं थीं लेकिन पांच अगस्त को आई भीषण आपदा के कारण वे धराली में ही फंस गयीं। मार्ग अवरुद्ध होने और लगातार मलबा आने के कारण स्थिति अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बचाव दलों ने बरौलिया और उनके परिवार को सुरक्षित निकाल लिया। बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी करने के लिए पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री स्वयं क्षेत्र में मौजूद हैं और रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व जब वह प्रभावितों से मुलाकात करने पहुंचे तो बरौलिया ने उन्हें राखी बांध कर उन्हें और उनके परिवार को बाहर निकालने के लिए अपनी कृतज्ञता जतायी। उन्होंने धामी को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया ।

Read More: Padma Awards Online Nomination Portal: पद्म पुरस्कार के लिए यहां करें Online नामांकन.. 15 अगस्त तक का समय, गणतंत्र दिवस पर होगा नामों का ऐलान

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस राखी को ‘विशेष’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर घटना का वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘…एक बहन ने साड़ी का किनारा फाड़कर मेरी कलाई पर राखी के प्रतीक के रूप में बांधा तो मन अत्यंत भावुक हो उठा।’’ धामी ने कहा, ‘‘न थाली, न चंदन, केवल एक कपड़े का टुकड़ा, लेकिन उसमें रिश्ते का सच्चा एहसास, सुरक्षा का वचन और मानवता का सबसे सुंदर रूप समाया था। उस राखी में एक बहन की प्रार्थना थी और एक भाई के कंधों पर आया एक नया दायित्व। यह कोई सामान्य राखी नहीं थी, यह थी भरोसे की, अपनत्व की, और उस रिश्ते की जो खून से नहीं, दिल से जुड़ता है।’’

यह घटना कहां की है?

यह घटना उत्तराखंड के जशपुर जिले के धराली गांव की है, जो हालिया आपदा से प्रभावित हुआ है।

किस महिला ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी?

अहमदाबाद (गुजरात) की रहने वाली धनगौरी बरौलिया ने अपने साड़ी के पल्लू से सीएम धामी को राखी बांधी।

क्यों फंसे थे श्रद्धालु?

5 अगस्त को आई भारी बारिश और मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे कई श्रद्धालु धराली में फंस गए थे।