Theaters reopened
नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने 1 नवंबर से स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर समेत सभी जगहों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के मांझियों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके से की मुलाकात, धर्मांतरण को रोकने सख्त कानून बनाने का किया अनुरोध
बता दें कि कोरोना के केस में कमी आने के बाद सरकार ने धीरे-धीरे सभी सेवाओं में अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई गई। वहीं अब दो महीने बाद आप सरकार ने यह ऐलान किया है कि दिल्ली में 1 नवंबर से स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर समेत कई सारे जगहों को खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने के अंदर ही करने लगा गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीडीएमए ने शुक्रवार को सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को दोबारा पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी है। अनुमति के साथ यह कहा गया है कि सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक कोरोना के सख्त प्रोट्रोकॉल का पालन करवाने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें : पत्नी साधना सिंह के साथ आजीविका मिशन हाट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की दीये की खरीदी
इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज खोलने की सहमति बनी है। दिल्ली में सोमवार से सभी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके साथ ही सरकार ने सभी सप्ताहित बाजारों के खुलने पर भी छूट दी है।
यह भी पढ़ें : अब अलग-अलग संभागों में होगी BJP मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक, प्रदेश सरकार को घेरने लाए जाएंगे प्रस्ताव