weather alert : छत्तीसगढ़ समेत देश के इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

There may be heavy rain in these states of the country including Chhattisgarh, the Meteorological Department has issued an alert

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 03:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Weather news Chhattisgarh

नई दिल्लीः देश में झमाझम बारिश के बाद अब मानसुन लौटने लगा है। वापसी के दौरान कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी रहती है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

read more : चलती ट्रेन में गैंगरेप, 8 दरिंदों ने 20 वर्षीय युवती को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि विभाग ने 14 अक्टूबर तक केरल-कर्नाटक -तेलंगाना के साथ रायलसीमा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी अगले चार दिन बारिश की संभावना है। दूसरी ओर गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्तूबर से बारिश की संभावना है।

read more : एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन ने शेयर की नहाते हुए तस्वीर, ट्रांसपेरेंट ब्रा में देखकर लोगों के छूट रहे पसीने

 

दिल्ली से अगले दो से तीन दिनों में मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के गुजरात के हिस्सों से वापस हो चुका है। एमआईडी ने ‘गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की स्थिति बन रही है।’