आज रात 12 बजे से होगा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए पहले क्या थे दाम

तेजी से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने द्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

change the prices of petrol and diesel : नई दिल्ली : तेजी से बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने द्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर! 9.50 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी 7 रुपए की कमी, 200 रुपए कम हुए रसोई गैस के दाम

ये थी पुरानी कीमत

वहीं आगर देश में पेट्रोल-डीजल की पुरानी कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और 1लीटर डीजल के दाम 96.67 रुपये हैं। आगरा में पेट्रोल की कीमत 105.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.00 प्रति लीटर है। रांची में आज पेट्रोल की कीमत 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.02 रुपए प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े : बाथरूम में बंद कर बुआ ने भतीजे को चाकू से गोदा, वारदात को अंजाम देकर फरार हुई महिला

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज की कीमत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां शुक्रवार 20 मई को पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 111.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.17 रुपये प्रति लीटर है।

State Price
Andhra Pradesh 120.00 ₹/L
Assam 105.66 ₹/L
Bihar 116.23 ₹/L
Chhattisgarh 111.47 ₹/L
Gujarat 104.96 ₹/L
Haryana 106.02 ₹/L
Himachal Pradesh 105.83 ₹/L
Jammu And Kashmir 108.60 ₹/L
Jharkhand 108.67 ₹/L
Karnataka 110.66 ₹/L
Kerala 115.37 ₹/L
Madhya Pradesh 118.16 ₹/L
Maharashtra 118.62 ₹/L
Odisha 112.50 ₹/L
Punjab 104.97 ₹/L
Rajasthan 118.03 ₹/L
Tamil Nadu 111.31 ₹/L
Telangana 119.49 ₹/L
Uttar Pradesh 105.21 ₹/L
Uttarakhand 103.73 ₹/L
West Bengal 115.12 ₹/L
NCT Of Delhi 105.41 ₹/L