Maulana Mufti Salman Azhari
नई दिल्ली। जूनागढ़ और कच्छ के बाद अब गुजरात के मोडासा में पुलिस ने तीसरा केस दर्ज किया गया है, जहां शिकायतकर्ता ने मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि कतीथ अपमानजनक बयानबाजी के लिए मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ तीसरा केस दर्ज मोडासा में किया गया है। तीसरे केस में मौलाना पर भड़काऊ भाषण और अत्याचार को लेकर शिकायत की गई है।
मौलाना पर आरोप है कि उन्होंने अन्य समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी-एसपी, एलसीबी, एसओजी समेत पुलिस की एक टीम ने जांच कर रही है। आरोप है कि कार्यक्रम 24 दिसंबर को मोडासा में आयोजित किया गया था। मौलाना के साथ कार्यक्रम के आयोजक इशहाक के खिलाफ भी शिकायत की गई थी। साथ ही मौलाना की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
मौलाना अजहरी पर कच्छ में FIR दर्ज किए जाने के बाद ईस्ट कच्छ पुलिस ने देर रात उन्हें हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें भचाऊ कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मौलाना की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड अप्रूव की। वह 11 फरवरी को 3 बजे तक रिमांड पर होंगे। इस दौरान उनसे कथित हेट स्पीच को लेकर सवाल-जवाब हो सकते हैं।