Deputy CM Devendra Fadnavis: राम भक्ति में लीन नजर आए ये डिप्टी सीएम, गाया ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो’ गीत, वायरल हुआ वीडियो
Deputy CM Devendra Fadnavis: राम भक्ति में लीन नजर आए ये डिप्टी सीएम, गाया ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो' गीत, वायरल हुआ वीडियो
Deputy CM Devendra Fadnavis
Deputy CM Devendra Fadnavis: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत ‘जागो तो एक बार हिंदू जागो, गाते हुए नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह गीत शनिवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गया। डिप्टी सीएम देवेंद्र का ये गीत सुनकर कार्यक्रम में आए लोगों में जोश दिखाई दिया।
दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कल नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जन्मभूमि आंदोलन का गीत “जागो तो एक बार हिंदू जागो तो” गाया। उनका ये जोशीला गाना सुनकर कार्यक्रम में आए लोगों में भी गजब का जोश देखने को मिला और लोगों ने भी उनका साथ देेते हुए गाना गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडियो पर छाया हुआ है और जमकर वायरल भी हो रहा है।
Deputy CM Devendra Fadnavis: बता दें कि 22 जनवरी यानी की कल होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह और जश्न का माहौल है साथ ही सभी लोग राम की भक्ति में लीन है। चारों तरफ राम नाम की गूंज है। पूरा देश राम लला के आगमन की प्रतिक्षा कर रहा है। वहीं 500 वर्षों का सपना कल पूरा होने वाला जिसे लेकर चारों तरफ धूम मची हुई है।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis sang the song of the Ram Janmabhoomi movement “Jaago Toh Ek Baar Hindu Jaago Toh” at an event in Nagpur, yesterday. pic.twitter.com/jWsXC09shl
— ANI (@ANI) January 21, 2024
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



