2 Blue and a red tick in your what’s app: सोशल मीडिया पर इन दिनो एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि यदि आपके मैसेज में दो नीले टिक से साथ एक लाल टिक भी हो तो इसका मतलब सरकार आपके खिलाप एक्शन ले रही है। दावे में यह भी कही जा रहा है कि अगर एक ब्लू और दो रेड टिक करना है तो सरकार आपके डाटा कि जानकारी ले रही है। मतलब आप किनसे क्या बात कर रहे हैं। क्या मैसेज कर रहे हैं। यह सब सरकार देख रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
क्या है पूरा मामला
दरशल सोशल मीडिया पर बड़े इतमिनान से बताया गया है कि वाट्सएप के नए पॉलिसी मेंं परिवर्तन किया गया है। जैसा कि हम जानते है कि, जब हम किसी को मैसेज करते है तो एक ग्रे टिक पर मेसेज सेंट पर दिखाता है, दूसरे ब्लू टिक पर मैसेज डिलिवर माना जाता है, और यदि दोनो पर ब्लू टिक हो जाए तो मैसेज रीड माना जाता है। हम आम जन मानस इतने तक मे सीमित हो जाते हैं। लेकिन दावे में कहा जा रहा है कि यदि 3 ब्लू टिक हो जाए तो इसका मतलब सरकार आपके काम को नोटिस कर रही है आपके मैसेज पर सरकार की नजर है।आगे कहा गया कि एक दो ब्लू और एक रेड टिक आने पर आपको समझना चाहिए कि सरकार ने आपके सारे भेजो मैसेजो को देख लिया है, और आपके खिलाप अब एक्शन लिया जाएगा। यहीं मैसेज खतम नही होता उसमें आगे लिखा गया है कि दो रेड और एक ब्लू टिक होने पर सरकार आपका मोबाईल में जितना भी डेटा है उनके बारे में जानकारी निकाल रही है। यदि तीनो टिक रेड हो जाएं तो समझिए सरकार नें आपके खिलाप पुख्ता सबूत हासिल कर लिए हैं और आपको कोर्ट में सफाई देने के लिए नोटिस दिया जाएगा ।
A message circulating on social media claims the Government of India has released a new #WhatsApp guideline to monitor chats and take action against people #PIBFactCheck :
▶️This message is #FAKE
▶️The Government has released no such guideline pic.twitter.com/vSbGXESmce
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 22, 2022
Read More: राखी सावंत को यूं ही नहीं कहते ड्रामा क्वीन
क्या है दावे की सच्चाई
भारत सरकार के दावो की पहचान करने वाले ऑफिशयल विभाग PIB FACT CHECK ने बताया कि यह दावा बिलकुल झूठा है। सरकार नें एसी कोई गाइड लाइन जारी नहीं करी है। ना ही एसा कोई वाट्सऐप को आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर फैल रही ये खबर पूरी तरह झूठी है। लोगो को इस बात सचेत रहना चाहिए।