अगर आप भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, तो मिलेंगे 5 हजार रुपए? जानें सच्चाई

अगर आप भी लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, तो मिलेंगे 5 हजार रुपए?! Those who apply both doses of corona vaccine

  •  
  • Publish Date - July 13, 2022 / 02:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

FILE PHOTO: A woman holds a small bottle labelled with a "Coronavirus COVID-19 Vaccine" sticker and a medical syringe in this illustration taken October 30, 2020. REUTERS/Dado Ruvic/File Photo

नई दिल्लीः कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है। दुनिया में वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लगा चुके है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खबर यह है कि अगर आप कोरोना वैक्सीन के दोनों टीका लगा लिए है तो आपको सरकार की तरफ से 5 हजार रुपए मिलेंगे?>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: खाई में गिरी यात्रियों से भरी वाहन, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, मची गई चीख पुकार 

दरअरसल, एक सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आप कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके है तो आपकों सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये मिलेगा। वैक्सीन को लेकर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है।

Read More: Live Video : परिवार के 8 लोगों को बहा ले गई समुद्री लहर! ले रहे थे सेल्फी तभी हो गया ये कांड 

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज के बारे में ट्विट कर कहा है कि इस मैसेज का दावा ​पूरी तरह से फर्जी है। कृपया इस फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड भी न करें। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है। एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ₹5,000 प्रदान किए जा रहे हैं।

Read More: Apple को तगड़ा झटका, इस देश में iPhone की खरीदी बिक्री पर लगाई रोक

बता दें कि सरकार की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं आया कि कोरोना की दोनों डोज लगने के बाद सरकार आपको पैसे देगी। पीआईबी इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें