नई दिल्ली । शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में हजारों लोग मारे गए,उनका ज़िम्मेदार कौन? यह एक तरह से आर्थिक आतंकवाद था जो देश में लाया गया। हम न्यायमूर्ति नागरथना से सहमत हैं जिन्होंने इसको अवैध करार दिया। लेकिन फिर भी हम न्यायालय को नमस्कार करते हैं। बता दें,’ सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपए की श्रृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया। पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी। हालांकि न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना ने सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए था।
नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में हजारों लोग मारे गए,उनका ज़िम्मेदार कौन? यह एक तरह से आर्थिक आतंकवाद था जो देश में लाया गया। हम न्यायमूर्ति नागरथना से सहमत हैं जिन्होंने इसको अवैध करार दिया। लेकिन फिर भी हम न्यायालय को नमस्कार करते हैं:शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत pic.twitter.com/FU8P7N4Sxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023