केरल में विजयादशमी के अवसर पर हजारों छोटे बच्चों ने औपचाारिक शिक्षा लेने की शुरुआत की

केरल में विजयादशमी के अवसर पर हजारों छोटे बच्चों ने औपचाारिक शिक्षा लेने की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 03:16 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 03:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 24 अक्टूबर (भाषा) विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को केरल में हजारों छोटे बच्चों ने ज्ञान एवं लेखन के क्षेत्र में अपनी औपचारिक यात्रा शुरू की।

हिंदू परंपरा के अनुसार, विजयादशमी को दक्षिणी राज्य में पढ़ाई की शुरुआत ‘‘विद्यारंभम’’ के दिन के रूप में मनाया जाता है।

मंदिरों, स्कूलों, सांस्कृतिक संस्थानों और स्थानीय पुस्तकालयों ने ‘एजुथिनिरुथु’ (दीक्षा समारोह) के लिए विस्तृत व्यवस्था की।

अनुष्ठान समारोह में भाग लेने के लिए बच्चे और उनके माता-पिता सुबह बड़ी संख्या में इन स्थानों पर एकत्र हुए।

प्रथा के अनुसार, विद्वान, लेखक, शिक्षक, पुजारी और समाज के अन्य प्रमुख व्यक्ति इस अवसर पर बच्चों को सीखने की यात्रा का पहला अक्षर लिखवाते हैं।

मुख्य रूप से यह एक हिंदू परंपरा है। हालांकि, केरल में पिछले कुछ वर्षों में ‘विद्यारंभम’ समारोह में अन्य धर्मों के लोग भी इसी दिन अपने बच्चों को पढ़ाई की शुरुआत करने लगे हैं।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल