राघव चड्ढा सहित तीन ‘आप’ नेताओं ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

राघव चड्ढा सहित तीन ‘आप’ नेताओं ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के तीन नेताओं-राघव चड्ढा, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा ने सोमवार को पंजाब से ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आप के नवनिर्वाचित सदस्यों को संसद भवन स्थित अपने कक्ष में शपथ दिलाई।

‘आप’ के तीनों नेताओं को मार्च में पंजाब से निर्विरोध चुना गया था, क्योंकि राज्य से किसी अन्य राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।

चड्ढा जहां ‘आप’ के वरिष्ठ नेता हैं, वहीं मित्तल फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के संस्थापक हैं, जो राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय है।

माना जाता है कि चड्ढा ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह पंजाब में ‘आप’ के राजनीतिक मामलों के सह-प्रभारी थे।

वहीं, अरोड़ा लुधियाना के जाने-माने व्यवसायी हैं, जो कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को कैंसर के कारण खोने के बाद इस ट्रस्ट की स्थापना की थी। यह ट्रस्ट 160 से अधिक कैंसर रोगियों का मुफ्त इलाज कर चुका है।

अरोड़ा लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गवर्निंग बोर्ड और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की शीर्ष परिषद के भी सदस्य हैं।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप