नोएडा में कर्ज दिलाने और बीमा कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में कर्ज दिलाने और बीमा कराने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नोएडा, चार सितंबर (भाषा) नोएडा में कर्ज दिलाने और बीमे का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में तीन लोगों को थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर दुर्गेश उर्फ फैजान, राहुल तथा पद्मम सैनी को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पंकज कुमार महतो नाम के एक व्यक्ति समेत सैकड़ों लोगों के साथ कर्ज दिलाने तथा बीमा कराने के नाम पर ठगी की थी। उन्होंने बताया कि साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह और थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तीनो आरोपी फोन कर लोगों को कर्ज और बीमे की पेशकश करते थे। एक आरोपी लड़की की आवाज में लोगों से बात करता था। इनके पास से पुलिस ने डेबिट कार्ड, आईपैड ,एटीएम कार्ड समेत अन्य चीजें जब्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इनके बैंक खातों की जांच कर रही है।

भाषा सं. पवनेश स्नेहा

पवनेश