जम्मू कश्मीर सरकार के तीन कर्मचारी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर बर्खास्त

जम्मू कश्मीर सरकार के तीन कर्मचारी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर बर्खास्त

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 08:06 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 08:06 PM IST

जम्मू, 26 फरवरी (भाषा) कई विस्फोट करने के आरोप में हाल में गिरफ्तार किये गये एक स्कूली शिक्षक समेत तीन सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक आरिफ शेख (रियासी), जूनियर इंजीनियर (लोक निर्माण विभाग) मंजूर अहमद इट्टू (बांदीपुरा) और समाज कल्याण विभाग में अर्दली के रूप में कार्यरत कुपवाड़ा के सैयद सलीम अंद्राबी को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मामले में संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त करने का आदेश दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन कर्मचारियों की गतिविधियों के बारे में कानून लागू करने वाली और खुफिया एजेंसियों का पता चला था। उन्होंने पाया कि वे देश हित के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिनमें आतंकवाद से संबंधित गतिविधियां और मादक पदार्थ तस्करी शामिल है।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप