झारखंड के सरायकेला में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

झारखंड के सरायकेला में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 01:30 PM IST

सरायकेला, 10 अगस्त (भाषा) झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के लाकड़ा कोचा में रविवार तड़के एक मोटरसाइकिल रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के साढ़े तीन बजे तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार चाईबासा से जमशेदपुर जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस की एक टीम उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग जमशेदपुर के निवासी थे।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल