दिल्ली के जहांगीरपुरी में सशस्त्र हमला करने पर तलवार गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये

दिल्ली के जहांगीरपुरी में सशस्त्र हमला करने पर तलवार गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 04:01 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने तलवार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो यहां जहांगीरपुरी इलाके में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों पर हिंसक हमले के सिलसिले में वांछित थे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हिमांशु, रोहन और कनिष्क उर्फ ​​बुद्धा शूटर को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने 19 मई की रात को कुरैशी गिरोह के सदस्यों पर हमला किया था।

अधिकारी का कहना है कि कथित रूप से इलाके में दबदबा बनाने के लिए यह हमला किया गया था जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हमलावरों के पास कथित तौर पर धारदार हथियार एवं देशी पिस्तौल थीं और उन्होंने दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलायी थीं।

पुलिस ने इस घटना के बाद जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को पता चला कि आरोपी हरिद्वार से लौट रहे हैं जिसके बाद एक पुलिस टीम ने गाजीपुर सीमा पर जाल बिछाया एवं तीनों को धर दबोचा।

पुलिस का कहना है कि शुरू में आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने इस हमले में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली।

उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत