Cheap Air Travel: भारत में अब सस्ता हो जाएगा हवाई सफर! नए वर्ष पर शुरू हो सकते हैं 3 नए एयरलाइंस, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

भारत में अब सस्ता हो जाएगा हवाई सफर! नए पर शुरू हो सकते हैं 3 नए एयरलाइंस, Three new airlines will make air travel in India cheaper

Cheap Air Travel: भारत में अब सस्ता हो जाएगा हवाई सफर! नए वर्ष पर शुरू हो सकते हैं 3 नए एयरलाइंस, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Modified Date: December 24, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: December 24, 2025 6:57 pm IST

नई दिल्लीः Air Travel in India Cheaper: नए साल में हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने देश में तीन नई एयरलाइंस को संचालन की मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रस्तावित एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है। इसके बाद अब इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट के अलावा यात्रियों के पास उड़ान के लिए तीन नए विकल्प उपलब्ध होंगे। सरकार के इस फैसले से एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि नई एयरलाइंस के आने से हवाई किराए में मनमानी पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को बेहतर सेवाएं और किफायती विकल्प मिलेंगे।

ये होंगी देश की 3 नई एयरलाइंस

Air Travel in India Cheaper: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने तीन नई एयरलाइंस की टीमों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से NOC मिल चुका है, जबकि अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को इसी सप्ताह NOC जारी किया गया है। इन एयरलाइंस के संचालन में आने के बाद भारतीय आसमान में उड़ानों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।

तेजी से बढ़ रहा है भारतीय एविएशन सेक्टर

Cheap Air Travel: केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते भारतीय एविएशन सेक्टर दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल हो गया है। मंत्रालय का लगातार प्रयास रहा है कि देश में ज्यादा से ज्यादा एयरलाइंस को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने बताया कि उड़ान (UDAN) योजना के तहत स्टार एयर, इंडिया वन एयर और Fly91 जैसी छोटी एयरलाइंस ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में विकास की और भी व्यापक संभावनाएं हैं। नई एयरलाइंस के संचालन से न केवल हवाई यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि देश के एविएशन सेक्टर को भी नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।