कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले

कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले

कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 15, 2021 7:30 am IST

नयी दिल्ली, (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में कबाड़ की एक दुकान में आग लगने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हस्तिनापुर में किया भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण, 10 हजार ब्राम्हणों को संबोधित 

दमकल विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार रात 10:50 बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

 ⁠

विभाग ने बताया कि दुकान के ऊपर बने छोटे कमरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग आग से झुलसकर घायल हो गए।

Read More News: मौत, मातम, त्रासदी…बेतुके बोल, उठते सवाल! क्या वाकई विजयवर्गीय को मुरैना में 24 लोगों की मौत का 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद तीन शव बरामद किए गए। मृतकों में दो करीब 20 साल के व्यक्ति हैं, जबकि तीसरा 10 साल से कम उम्र का बच्चा है।

मृतकों में से एक की कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप निवासी 20 वर्षीय रोहित के रूप में पहचान की गई है।

Read More News:  हड़ताल से लौटकर रोजगार सहायिका ने की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में जगदलपुर रेफर

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि रोहित आग की लपटों में घिर गया जब उसने आग बुझाने का प्रयास किया और उसका शव एक नाली में मिला।

उन्होंने बताया कि कबाड़ की दुकान 50 वर्षीय टोनी महतो चलाता था, जो घटना के बाद से फरार है।

Read More News:  गांधी, गोडसे, नक्सलवाद…बयानों की बमबारी! सरकार बनने के दो साल बाद कांग्रेस नेताओं को गांधी के विचार की जरुरत क्यों पड़ी? 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि यह संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।

Read More News: सात समुंदर पार पहुंची जबलपुर के स्वादिष्ट मटर की मिठास, होगी ग्लोबल ब्रांडिंग

उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया है।’’


लेखक के बारे में