नवनिर्वाचित मुखिया और ASI समेत तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से इलाके में तनाव

बदमाशों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है। तीनों को गंभीर हालत में पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2021 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बाढ़। बिहार के बाढ़ में अज्ञात बदमाशों ने नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को गोली मार दी। तीनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है। तीनों को गंभीर हालत में पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर

बाढ़ के थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वाजिदपुर रोड स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में शादी समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल, पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और एक ग्रामीण के साथ पहुंचे थे।

देर रात जैसे ही तीनों मैरिज हॉल के बाहर निकले, पहले से बाइक पर मौजूद तीन से चार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुखिया, एएसआई और ग्रामीण मौके पर ही गिर गए। तीनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हमले से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस जांच कर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई