बेंगलुरु, 29 दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु मादक पदार्थों की बड़ी खेप का पता लगाने में नाकाम रहने के आरोप में तीन पुलिस निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने हाल ही में अंतर-राज्यीय एजेंसियों द्वारा बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद तत्काल निलंबन का आदेश दिया था। निलंबित किए गए निरीक्षक कोथानूर, अवलाहल्ली और बागलुर पुलिस थानों से जुड़े हैं।
अधिकारी ने कहा कि निरीक्षकों पर आरोप था कि वे अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की बड़ी खेप का पता नहीं लगा सके या उसकी आपूर्ति को रोकने में असफल रहे।
हाल ही में महाराष्ट्र स्वापक रोधी कार्यबल, बेंगलुरु सिटी पुलिस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एक संयुक्त अभियान के दौरान, ‘मेफेड्रोन’ और संबंधित कच्चे माल के अवैध उत्पादन और तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 1.2 करोड़ रुपये की कीमत का 4.2 किलोग्राम मेफेड्रोन और 17 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया गया।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष