Five people died in the fire in the residential complex of the hospital
शाहजहांपुर: gas cylinder fire उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
gas cylinder fire पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने शनिवार को बताया कि थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव में ओमवीर यादव के घर में रविवार को शादी समारोह का आयोजन था, इसीलिए काफी मेहमान इकट्ठे थे।
उन्होंने बताया कि आज शाम का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे मुन्नी देवी (60) नीलम देवी (35) तथा गंगादेवी (65) आग की चपेट में आ गईं और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव में पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।