‘माओवादी शहीदी सप्ताह’ के बीच तीन युवक गिरफ्तार, नक्सलियों के समर्थन में कर रहे थे ये काम

Three youths arrested during 'Maoist martyrdom week' : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ‘माओवादी शहीदी सप्ताह’ के बीच नक्सलियों के समर्थन

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

fake profiles of girls

गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ‘माओवादी शहीदी सप्ताह’ के बीच नक्सलियों के समर्थन में बैनर लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : राष्ट्रपत्नी वाले बयान को लेकर चौतरफा घिरे अधीर रंजन, अब राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को चिठ्ठी लिख कही ये बात 

गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ :  उन्होंने कहा कि दमरांचा इलाके में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘शहीदी दिवस’ मनाते हैं और इस दौरान नक्सली स्मारक का निर्माण तथा सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करते हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने इस दौरान नक्सलियों द्वारा किसी हिंसक वारदात को रोकने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।

यह भी पढ़े : इस दिन से नए मंदिर में दर्शन देंगे राम लला, VHP के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जानकारी

गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ :  गढ़चिरौली पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर मौजा कमलापुर में दमरांचा मुख्य सड़क से इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे प्रतिबंधित संगठन के बैनर लगा रहे थे। इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें आठ अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।