fake profiles of girls
गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ‘माओवादी शहीदी सप्ताह’ के बीच नक्सलियों के समर्थन में बैनर लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ : उन्होंने कहा कि दमरांचा इलाके में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक ‘शहीदी दिवस’ मनाते हैं और इस दौरान नक्सली स्मारक का निर्माण तथा सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करते हैं। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने इस दौरान नक्सलियों द्वारा किसी हिंसक वारदात को रोकने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है।
गढ़चिरौली : Three youths arrested during ‘Maoist martyrdom week’ : गढ़चिरौली पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर मौजा कमलापुर में दमरांचा मुख्य सड़क से इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे प्रतिबंधित संगठन के बैनर लगा रहे थे। इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें आठ अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।