बाहरी दिल्ली में मोटरसाइकिल सड़क पर बने डिवाइडर से टकरायी, तीन युवकों की मौत

बाहरी दिल्ली में मोटरसाइकिल सड़क पर बने डिवाइडर से टकरायी, तीन युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 12:01 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में मंगलवार देर रात लिबासपुर फ्लाईओवर के समीप जीटी रोड पर एक मोटरसाइकिल के सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना की सूचना रात एक बजकर 33 मिनट पर मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के पास तीन लोगों को बेहोश पड़ा पाया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि तीनों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मोटरसाइकिल पर सवार लोग मुरथल से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर एक डिवाइडर से टकरा गई। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

तीनों को बुराड़ी में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमित (27), मोहित (26) और अनुराग (23) के रूप में की गयी है। तीनों नांगलोई के रहने वाले थे।

उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि तथ्यों और चिकित्सकीय राय के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज़ गति से गाड़ी चलाना) और धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा