अमेरिका के उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अमेरिका के उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 10:48 AM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 10:48 AM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा की सोमवार से शुरू हो रही चार दिवसीय भारत यात्रा के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अमेरिका के उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही ‘मॉक ड्रिल’ कर ली है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है ताकि यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और सारी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।’’

वेंस के भारत दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बिक्री वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का भी दौरा कर सकते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है। हमने परिसर की गहन जांच की है और वहां हमारी टीम तैनात कर दी गई हैं।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने वेंस के काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एक विशेष कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘आईपी मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, विकास मार्ग, एमजीएम आईपी फ्लाईओवर और बीएसजेड मार्ग के आसपास डब्ल्यू-पॉइंट से ए-पॉइंट तक दोनों तरफ के रास्तों और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध रहेंगे और आम लोगों के लिए मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे।’’

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों के इस्तेमाल से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। पार्किंग की अनुमति केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही दी जाएगी।’

लोगों को सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क रोड, धौला कुआं फ्लाईओवर, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिमैया मार्ग और एयरफोर्स रोड के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी गई है।

परामर्श में कहा गया है कि इन मार्गों पर किसी भी वाहन के रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा अनुचित तरीके से पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा।

तुगलक रोड गोल चक्कर, क्लेरिजेस गोल चक्कर, यशवंत प्लेस, शांति पथ-सत्य मार्ग और सत्य मार्ग-नीति मार्ग सहित कई प्रमुख चौराहों पर मार्ग परिवर्तित किया गया हैं।

सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों में धौला कुआं फ्लाईओवर से शंकर रोड राउंडअबाउट, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग शामिल हैं।

परामर्श में यह भी सुझाव दिया गया है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धौला कुआं फ्लाईओवर की ओर जाने वाले या इसके विपरीत जाने वाले यात्री राव तुला राम मार्ग का उपयोग करें।

यातायात पुलिस ने यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, प्रतिबंधित मार्गों से आने-जाने से बचने तथा आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों तक यात्रा की योजना पर्याप्त समय रहते पूरी करने की सलाह दी है।

वेंस संभवत: सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होंगे और उसके बाद वह जयपुर एवं आगरा जाएंगे।

भाषा

राखी वैभव

वैभव