चलती गाड़ी का टायर अचानक फटा, अंदर बैठे 6 लोगों की मौके मौत, जांच में जुटी पुलिस
Tire of moving vehicle suddenly burst, 6 people sitting inside died on the spot
Congress leader DB Inamdar passed away
बुलढाणा : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार का टायर फट जाने के कारण उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शिवणी पिसा गांव में सुबह आठ बजे हुआ जब एक कार औरंगाबाद से शेगांव की ओर जा रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। घटनास्थल से और जानकारियां जुटायी जा रही हैं।’’

Facebook



