प. बंगाल: टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या

प. बंगाल: टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 08:01 PM IST

बारासात, 26 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता की उनके घर के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विजय दास (49) गुमाह-1 पंचायत के उप मुखिया थे।

पुलिस ने बताया कि दास रविवार रात अशोकनगर थानाक्षेत्र के गुमाह स्थित अपने घर के बाहर थे, जब उन्हें गोली मार दी गई।

पुलिस ने बताया कि दास को बारासात अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप