कोलकाता, तीन मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के महिला मोर्चे ने पश्चिम बंगाल के प्रति केंद्र सरकार के कथित ”सौतेले व्यवहार” और इसके कारण कोष जारी नहीं करने के विरोध में बुधवार को 36 घंटे का धरना शुरू किया।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थान मेयो रोड पर आयोजित धरना बृहस्पतिवार रात तक जारी रहेगा।
धरने का नेतृत्व टीएमसी के महिला मोर्चे की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य कर रही हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कोष रोकने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया, “दिसंबर 2021 से, पश्चिम बंगाल को मनरेगा योजना के तहत 7,500 करोड़ रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। इसमें से 2,800 करोड़ रुपये वेतन भुगतान में खर्च होंगे। लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसके परिणाम स्वरूप एक साल से 17 लाख परिवार समस्याओं का सामना कर रहे हैं।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश