बंगाल: टीएमसी विधायक जफिकुल इस्लाम का निधन

बंगाल: टीएमसी विधायक जफिकुल इस्लाम का निधन

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 10:05 PM IST

कोलकाता, चार सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जफिकुल इस्लाम का बृहस्पतिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।

टीएमसी सांसद अबू ताहिर ने खबर की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम दो साल से अधिक समय से कैंसर से पीड़ित थे।

पहली बार विधायक बने इस्लाम को पिछले महीने ईएम बाईपास के पास एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पिछले कुछ दिनों में उनकी हालत कथित तौर पर बिगड़ गई थी।

इस्लाम ने 2021 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार मुस्तफिजुर रहमान को 47 हजार मतों से हराकर पहली बार जीत दर्ज की थी। वह एक व्यवसायी भी थे और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बीएड कॉलेज की स्थापना की थी।

भाषा

राखी माधव

माधव