Mahua Moitra and Pinaki Misra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी!.. उम्र में 15 साल बड़े हैं इनके पति, देखें वायरल तस्वीर

अभी तक महुआ या पिनाकी मिश्रा ने शादी की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, और दोनों पार्टियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 03:36 PM IST

TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra || Image- The Telegraph X Account

HIGHLIGHTS
  • महुआ मोइत्रा ने पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में गुपचुप तरीके से शादी की।
  • दोनों की शादी की तस्वीर टेलीग्राफ इंडिया में छपी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
  • महुआ या पिनाकी ने शादी की न पुष्टि की है, न ही खंडन किया।

TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra: कोलकता: तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेत्री और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। यह उनकी दूसरी शादी है जो जर्मनी में सम्पन्न हुई है। इस बार मोइना के जीवनसाथी बने है बीजद के नेता और पुरी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा। पिनाकी मिश्रा मोइना से उम्र में करीब 15 साल बड़े है।

Read More: Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!

वायरल हुई तस्वीर

TMC MP Mahua Moitra marries former BJD MP Pinaki Misra: दोनों के एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पिनाकी मिश्रा और महुआ मोइत्रा एक-दुसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को टेलीग्राफ इंडिया ने प्रकाशित किया, जिसके बाद महुआ और पिनाकी की शादी की खबर ने तूल पकड़ लिया। अभी तक महुआ या पिनाकी मिश्रा ने शादी की पुष्टि या खंडन नहीं किया है, और दोनों पार्टियों की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

 

1. क्या महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने आधिकारिक रूप से शादी की पुष्टि की है?

अब तक न तो महुआ मोइत्रा और न ही पिनाकी मिश्रा ने शादी की पुष्टि या खंडन किया है।

2. यह शादी कहाँ हुई और यह महुआ मोइत्रा की कौन-सी शादी है?

यह महुआ मोइत्रा की दूसरी शादी बताई जा रही है, जो गुपचुप तरीके से जर्मनी में संपन्न हुई।

3. दोनों नेताओं की शादी की खबर कैसे वायरल हुई?

एक तस्वीर जिसमें दोनों हाथ थामे हुए दिखे, टेलीग्राफ इंडिया द्वारा प्रकाशित हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।