शीतकालीन सत्र से पहले टीएमसी सांसद नुसरत जहां की बिगड़ी तबियत, अपोलो में हुई भर्ती

शीतकालीन सत्र से पहले टीएमसी सांसद नुसरत जहां की बिगड़ी तबियत, अपोलो में हुई भर्ती

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
Published Date: November 18, 2019 9:24 am IST

नईदिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। नुसरत को रविवार, 17 नवंबर को करीब रात 9.30 बजे अस्पताल ले जाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया है।

यह भी पढ़ें —गौतम गंभीर ने किया बड़ा सवाल, पूछा- जल या जलेबी ?

एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत को सांस लेने में बीते दिनों परेशानी हुई थी। हालांकि नुसरत की तबीयत को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। सूत्रों की माने तो नुसरत जहां को शनिवार को अपने पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाते देखा गया था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को अतीत में अस्थमा की परेशानी रही है. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द ठीक होंगी और मी

यह भी पढ़ें — राज्यसभा में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- 250वें सत्र में शामिल होना मेरा सौभाग्य

बता दें कि नुसरत जहां बंगाली सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। नुसरत जहां पहली बार एमपी बनी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से 2019 के लोकसभा के चुनाव लड़े थे। इसके अलावा नुसरत ने निखिल जैन से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।