कोलकाता, 21 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) सहित अन्य योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से की राशि रोके जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करेगी।
टीएमसी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक ने कहा कि पूरे देश में यह नारा गूंज रहा है कि 2024 में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी और नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र में अगली सरकार बनाएगा।
कोलकाता में शहीद दिवस पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा, “केंद्र ने बदले की राजनीति के तहत बंगाल की राशि रोक दी है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, हम मनरेगा के तहत बंगाल के हिस्से की राशि रोकने के लिए दिल्ली में भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन करेंगे। हम दो अक्टूबर को कृषि भवन के बाहर प्रदर्शन का आयोजन करेंगे।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी अभिषेक के आह्वान का समर्थन किया।
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल