इंदौर : नंदानगर में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कि कथा में पहुंचे अक्षय कांति बम
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ पहुंचे कांति बम
उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद
रतलाम
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के बिगड़े बोल
मंत्री नागर सिंह चौहान पर लगाया आरोप
बीजेपी जीती तो लग जाएगा डाकू टैक्स
जिंदा रहना है तो टैक्स दो ,काम करवाना है तो टैक्स दो
वन मंत्री के गांव में सबसे अधिक वैध और अवैध बंदूके
बंदूको के दम पर आतंक फैलाने का आरोप
मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान है भाजपा प्रत्याशी
छिंदवाड़ा
कलेक्ट्रेट में हुआ जमकर हंगामा
अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर के बीच हुई तू तू मैं मैं
अतिथि शिक्षिका ने दी आत्महत्या करने की धमकी
कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया
अतिथि शिक्षिकों को 10 माह से नहीं मिला वेतन
आवेदन देने आई थी कलेक्ट्रेट
जुन्नारदेव विकासखंड के स्कूल में कार्यरत हैं अतिथि शिक्षक
शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़ा मामला
वेतन के लिए लंबे समय से कर रहे हैं मांग
इंदौर : केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान ,
अक्षय कांति बम ने बहुत साहस दिखाया है ,
मैं अक्षय कि जगह होता तो ऐसा नही कर पाता
ऐसा निर्णय लेने के लिए बहुत साहस कि जरूरत है
वर्तमान कांग्रेस अर्बन नक्सल, वामपंथी, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी है
कांग्रेस के नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं लेकिन राम मंदिर में जाने से उन्हें परहेज हैं
पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "3 मई को बर्धमान में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। इसके लिए हमने दो मैदानों को चिह्नित किया... हमने इस मैदान के लिए आवेदन किया लेकिन सरकार ने कहा कि यह मैदान नहीं दिया जा सकता... हमने इसके लिए अपील की लेकिन BDA ऑफिस से कहा गया कि यह मैदान नहीं दिया जा सकता। तो हम यही देखने आए हैं कि जब मुख्यमंत्री यहां जनसभा कर सकती हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं?..."
खम्मम, तेलंगाना: BRS प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने खम्मम में रोड शो किया।
#WATCH खम्मम, तेलंगाना: BRS प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने खम्मम में रोड शो किया। pic.twitter.com/8sY04MjHjx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
धारवाड़: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने नेवलगुंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रोड शो किया।
#WATCH धारवाड़: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने नेवलगुंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रोड शो किया। pic.twitter.com/OSDSyG2VcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है..."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर… pic.twitter.com/ZTOsjKfsO6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी। लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग INDIA गठबंधन में हैं, गठबंधन का हिस्सा हैं और मजबूती के साथ अपने-अपने प्रदेशों में चुनाव लड़ रहे हैं।"
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी। लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग… pic.twitter.com/FrXBpMsb6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की। आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है। 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक 'नो इनकम टैक्स' कर दिया..."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की। आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है। 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक 'नो इनकम… pic.twitter.com/IvqdSCkzWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
रतलाम
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के बिगड़े बोल
मंत्री नागर सिंह चौहान पर लगाया आरोप
बीजेपी जीती तो लग जाएगा डाकू टैक्स
जिंदा रहना है तो टैक्स दो ,काम करवाना है तो टैक्स दो
वन मंत्री के गांव में सबसे अधिक वैध और अवैध बंदूके
बंदूको के दम पर आतंक फैलाने का आरोप
मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान है भाजपा प्रत्याशी
छिंदवाड़ा
कलेक्ट्रेट में हुआ जमकर हंगामा
अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर के बीच हुई तू तू मैं मैं
अतिथि शिक्षिका ने दी आत्महत्या करने की धमकी
कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया
अतिथि शिक्षिकों को 10 माह से नहीं मिला वेतन
आवेदन देने आई थी कलेक्ट्रेट
जुन्नारदेव विकासखंड के स्कूल में कार्यरत हैं अतिथि शिक्षक
शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़ा मामला
वेतन के लिए लंबे समय से कर रहे हैं मांग
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यदि संविधान बदलने का काम और कूकृत्य किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब उन्होंने धार्मिक आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जो अंबेडकर जी की संवैधानिक सोच के खिलाफ था... कर्नाटक का उदाहरण है कि कैसे कर्नाटक समाज के OBC समाज के अधिकार को छीनकर मुस्लिमों को दिया गया... कांग्रेस पार्टी, जो खुद संविधान को तोड़ रही है वो दूसरों पर आरोप लगा रही है... राहुल गांधी जवाब दें कि संविधान तोड़ कौन रहा है?"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यदि संविधान बदलने का काम और कूकृत्य किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब उन्होंने धार्मिक आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जो अंबेडकर जी की… https://t.co/PufqdBkkun pic.twitter.com/bukdUPWciR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "इसका मतलब है कि भाजपा-NDA ने स्वीकार कर लिया है कि वे चुनाव हार रहे हैं... अमित शाह ने सही कहा क्योंकि हम सेवक हैं, वे लोग नेता हैं। वे तानाशाह नेता हैं... हम नागरिक हैं, सेवक हैं, इस बार देश की जनता चुनाव लड़ रही है और इन्हें धूल चटाएगी।"
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "इसका मतलब है कि भाजपा-NDA ने स्वीकार कर लिया है कि वे चुनाव हार रहे हैं... अमित शाह ने सही कहा क्योंकि हम सेवक हैं, वे लोग नेता हैं। वे तानाशाह नेता हैं... हम नागरिक… pic.twitter.com/WhDs5jzQHn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में रोड शो किया। 7 मई को गुवाहाटी सहित धुबरी, कोकराझार और बारपेटा सीट पर मतदान होगा।
#WATCH असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में रोड शो किया।
7 मई को गुवाहाटी सहित धुबरी, कोकराझार और बारपेटा सीट पर मतदान होगा।#Loksabhaelctions2024 pic.twitter.com/y4nb2YFoG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
गृह मंत्री अमित शाह के कथित छेड़छाड़ किए गए वीडियो पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, "इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। यहां दो मुद्दे हैं- एक तो आरक्षण के नाम पर लोगों के बीच दंगा भड़काने की कोशिश करना। दूसरा, एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से गृह मंत्री का एक रूपांतरित वीडियो पोस्ट करना। हम इस मामले पर कोर्ट जाएंगे। हम सीएम और उनकी पार्टी को अदालत में ले जाएंगे।"
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा को अपना हथियार बना के रखा है, अपना एक आदत बना के रखा है इसके विरोध में हमने आज चुनाव आयोग में शिकायत की हुई है। भाजपा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है।''
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं... भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है... लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया, एक फतवा निकाल दिया और रातों-रात OBC के हक के 27% आरक्षण में डाका डाला और अधिकतम उन्हीं को दे दिया। अब कांग्रेस संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है।"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "वरिष्ठ नेताओं के जितने भी बयान आ रहे हैं ये बहुत आश्चर्यजनक नहीं है। जब-जब चुनाव आते हैं भाषा में इसी तरह का बदलाव आता है। जो सनातन धर्म की बात करते हैं उन लोगों के मुख से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती हैं क्योंकि अगर वे सनातन धर्म का स्वभाव जानेंगे तो समझेंगे कि हम सभी एक हैं, अलग नहीं हैं... सरकार नाकाम हुई है, इसलिए इस तरह की बहकी-बहकी बातें कर रही है।"
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज भी विश्व में जब भी नौसेना की चर्चा होती है तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है लेकिन इतने सालों तक आज़ाद भारत के नौसेना के झंडे में अंग्रेजों का निशान था। NDA सरकार ने, मोदी ने उस निशान को हटाया... और उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया।"
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2013 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो मैं रायगढ़ के किले पर चला गया और कोई भी काम शुरू करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने ध्यानस्त होकर वहां बैठा था... उस समय मुझे जो प्रेरणा, ऊर्जा मिली, आशीर्वाद मिला उसी की बदौलत मैं पिछले 10 साल उन्हीं आदर्श विचारों को जीने का प्रयास करता हूं।"
अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो। इसी बीच जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि सबकी कमाई गिनी जाएगी और सबकी कमाई ले ली जाएगी। ये कांग्रेस का सामान्य रवैया है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी'।"
दक्षिण गोवा: डाबोलिम हवाई अड्डा निदेशक धनंजय राव ने बताया, "हमें एक मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस को सतर्क कर दिया है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल, घबराने की कोई बात नहीं है। हम अतिरिक्त सुरक्षा जांच कर रहे हैं।"
जम्मू और कश्मीर: पुंछ SDM अशफाक हुसैन ने कहा, "कल रात बहुत तेज बारिश हुई जिसमें हमारे 8-10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ मकान आंशिक रूप से और कुछ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं... कई सारी लिंक रोड ब्लॉक हो गई थीं जिन्हें साफ करवा दिया गया है... राहत नियम के अंतर्गत जो भी मुआवज़ा मिलता है वो दिया जाएगा। फिलहाल के लिए पीड़ितों को टैंट मुहैया करवा दिए गए हैं..."
हैदराबाद, तेलंगाना: दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा, "वे लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहे हैं। उन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को कुचल दिया। मैं आपातकाल की पीड़िता हूं। मेरे पिता, सभी पत्रकारों और नेताओं को जेल में डाल दिया गया। उनका चुनाव कराने का मन नहीं था...उन्होंने (कांग्रेस) कई राज्य की सरकारें भंग कर दीं। इसलिए, वे लोकतंत्र के बारे में बात नहीं कर सकते।"
जम्मू और कश्मीर: पुंछ के पहाड़ी क्षेत्र मंडी के ऊपरी इलाकों में भूस्खलन से 10 आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए। जिनमें 3 आवासीय संरचनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...ओडिशा की अस्मिता, ओडिशा की भाषा, ओडिशा की संस्कृति आज समस्या में है। कुछ बाहरी लोग ओडिशा के हितों को हड़पना चाहते हैं, इसी के खिलाफ नाराजगी है। लोग इस बार मोदी जी के साथ आएंगे, तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और ओडिशा में भी पहली बार भाजपा की सरकार होगी ये स्पष्ट दिखाई देता है।"
अक्षय बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने पर शहर में उड़ी थी अफवाह
कांग्रेस द्वारा संघ के पूर्व प्रचारक अभय जैन को समर्थन देने की उड़ी थी अफवाह
जनहित पार्टी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं अभय जैन
अभय जैन से आईबीसी ने की एक्सक्लूसिव चर्चा
चर्चा में अभय जैन ने किसी भी पार्टी का समर्थन लेने से किया इंकार
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अभय जैन
पूर्व में भाजपा बना चुकी है अभय जैन पर दबाव
नामांकन फॉर्म वापस लेने का बनाया था दबाव
फिलहाल अभय जैन कांग्रेस के साथ किसी तरह की बातचीत में नहीं हैं शामिल
जबलपुर@अक्षय कांति बम के नाम वापस लेकर बीजेपी में शामिल होने पर बोले अशोक रोहाणी
कांग्रेस की इससे बड़ी दयनीय और खराब स्तिथि कभी नहीं रही है,देश और प्रदेश में कांग्रेस के पास नहीं है नेतृत्व
कांग्रेस के आप पार्टी जैसे भ्रस्टाचारियो से गठजोड़ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा है
पीएम मोदी के नेतृत्व को मजबूती मिली इस नाम वापसी से
कांग्रेस में अनमने मन से चुनाव लड़ने वालों पर पड़ेगा फर्क
पीएम मोदी पर बढ़ते विश्वास के चलते अच्छे लोग कांग्रेस छोड़ आ रहे भाजपा में
बीजेपी की रणनीति,कर्मनीति और कार्यनीति से प्रभावित होकर लोग आ रहे है भाजपा के लिए है अच्छा संकेत
शिवपुरी-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
अक्षय बम के नामांकन वापस लेने पर बोले जीतू पटवारी
पहले प्रत्याशी के खिलाफ पुराने मामलों में धाराएं बढ़ाई
भाजपा ने डरा धमकाकर पर्चा वापस कराया है
इंदौर पहुंचकर आगे की रणनीति तय करेंगे
खजुराहो में भी बीजेपी ने षड़यंत्र रचा
मनेंद्रगढ़- कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने लिखा पत्र
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लिखा पत्र
बागेश्वर धाम सरकार के चिरमिरी आने पर लिखा पत्र
पत्र के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने की कही बात
निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने का किया अनुरोध
कथा का खर्च सरोज पांडे के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग
इससे आपके और लोकतंत्र के प्रति विश्वास गहरा होगा
बेमेतरा ब्रेकिंग ,
कठिया सड़क हादसे की जांच के लिए अफसरों की जांच टीम गठित ,
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गठित की जांच टीम ,
घोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,
हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 - 25 हजार रू और घायलों को 10 - 10 हजार रू दिया जाएगा मुआवजा ,
घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश ,
इंदौर : पूर्व विधायक अश्विन जोशी के पहुंचने से भाजपा कार्यालय पर गहमागहमी
हालांकि अश्विन जोशी ने भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को नकारा
कहा - छाछ पीने आया था
अक्षय कांति बम को गद्दार, दोगला कहा
बोले - चुनाव नहीं लड़ना था तो क्यों घर से क्यों निकले
कांग्रेस पार्टी स्थिति की समीक्षा करेगी
कांग्रेस पार्टी किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने पर कर रही विचार
बहाना बनाकर जा रहे हैं लेकिन असली कारण है कि व्यापार व्यवसाय बचाना हैं
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, "उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी उसी क्षेत्र से हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में गठबंधन किया है. पूरा राज्य 'मोदीमय' है. इन दोनों को दोबारा सोचना चाहिए कि जनता ही नहीं उनके कार्यकर्ता भी उनके साथ नहीं हैं.'
#WATCH | On Congress Lok Sabha candidate from Indore, Akshay Kanti Bam, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "He has withdrawn his nomination. Congress state president is also from that area. Congress and the Samajwadi Party formed an alliance in Madhya Pradesh. The entire state… pic.twitter.com/fCAgU1MUPG
— ANI (@ANI) April 29, 2024
भोपाल
इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान
कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी उसी शहर से जहाँ से प्रत्याशी ने नाम वापिस लिया, सही मायने में जीतू पटवारी को इस्तीफा दे देना चाहिये
पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस खोखली हो गयी है- मंत्री सारंग
देशभक्त और रामभक्त कांग्रेस में नहीं रहना चाहते- मंत्री सारंग
Today Live Updates 29th April 2024: पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है…”
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर… pic.twitter.com/ZTOsjKfsO6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
कर्नाटक: कलबुर्गी में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आपके सांसद ऐसे हैं कि वह कभी आपके सामने आते नहीं है और यहां रहते ही नहीं है। उन्होंने पिछले 5 वर्षों में आपके लिए कुछ नहीं किया…दूसरी तरफ आपके जीवन का संघर्ष हैं…महिलाएं पूरे समाज का बोझ उठाती हैं लेकिन यह सरकार आपकी (महिलाओं की) बात नहीं सुनती है।”
#WATCH कर्नाटक: कलबुर्गी में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आपके सांसद ऐसे हैं कि वह कभी आपके सामने आते नहीं है और यहां रहते ही नहीं है। उन्होंने पिछले 5 वर्षों में आपके लिए कुछ नहीं किया…दूसरी तरफ आपके जीवन का संघर्ष… pic.twitter.com/r4gem5C8j4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
Today Live Updates 29th April 2024: इंदौर। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी अक्षय कांति बम ने कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। अक्षय कांति बम के अचानक नाम वापस लेने से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा है। अक्षय कांति बम ने बीजेपी सदस्यता के लिए आवदेन किया। आज शाम सीएम डॉ मोहन यादव उन्हें दिलाएंगे सदस्यता।
Today Live Updates 29th April 2024: इंदौर। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी अक्षय कांति बम ने कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में नामांकन वापस ले लिया है। शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ा है। बता दें कि आज आज नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखरी तारीख थी। वे रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे
▶️इंदौर: अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन
▶️कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में लिया नामांकन वापस
▶️शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान
▶️रमेश मेंदोला के साथ पहुंचे थे नामांकन वापस लेने#Indore | #MPNews | #Congress | #AkshayKantiBam | #Nomination |… pic.twitter.com/LheDqfjchF— IBC24 News (@IBC24News) April 29, 2024
Today Live Updates 29th April 2024: लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वे कुछ ही देर में उनका रोड शो किया। उनके रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड CM पुष्कर धामी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे वो पर्चा भरेंगे।
#WATCH लखनऊ (यूपी): केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया। pic.twitter.com/pMhatbnZ9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
Today Live News & Updates 29th April 2024: बेमेतरा: जिले के कठिया गाँव में हुई हृदय विदारक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 10 तक जा पहुंची हैं। शेष घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया हैं जहाँ उनका इलाज जारी हैं। घटना के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुँच हुए थे। उन्होंने खुद ही राहत कार्य का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का निर्देश दिया।
बता दें कि देर रात पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक स्वराज माजदा से जा टकराई थी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि आधे दर्जन सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे जो एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पथर्रा गांव लौट रहे थे।
Today Live News & Updates 29th April 2024: प्रशासन और पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। एक साथ हुई इतनी मौतों से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहार दौड़ गई हैं। घायलों की स्थिति जानने अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं। हादसा क्यों हुआ और किसकी लापरवाही थी पुलिस इसकी जाँच में जुट गई हैं।
इंदौर : नंदानगर में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कि कथा में पहुंचे अक्षय कांति बम
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ पहुंचे कांति बम
उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद
रतलाम
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के बिगड़े बोल
मंत्री नागर सिंह चौहान पर लगाया आरोप
बीजेपी जीती तो लग जाएगा डाकू टैक्स
जिंदा रहना है तो टैक्स दो ,काम करवाना है तो टैक्स दो
वन मंत्री के गांव में सबसे अधिक वैध और अवैध बंदूके
बंदूको के दम पर आतंक फैलाने का आरोप
मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान है भाजपा प्रत्याशी
छिंदवाड़ा
कलेक्ट्रेट में हुआ जमकर हंगामा
अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर के बीच हुई तू तू मैं मैं
अतिथि शिक्षिका ने दी आत्महत्या करने की धमकी
कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया
अतिथि शिक्षिकों को 10 माह से नहीं मिला वेतन
आवेदन देने आई थी कलेक्ट्रेट
जुन्नारदेव विकासखंड के स्कूल में कार्यरत हैं अतिथि शिक्षक
शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़ा मामला
वेतन के लिए लंबे समय से कर रहे हैं मांग
इंदौर : केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान ,
अक्षय कांति बम ने बहुत साहस दिखाया है ,
मैं अक्षय कि जगह होता तो ऐसा नही कर पाता
ऐसा निर्णय लेने के लिए बहुत साहस कि जरूरत है
वर्तमान कांग्रेस अर्बन नक्सल, वामपंथी, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी है
कांग्रेस के नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं लेकिन राम मंदिर में जाने से उन्हें परहेज हैं
पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "3 मई को बर्धमान में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। इसके लिए हमने दो मैदानों को चिह्नित किया... हमने इस मैदान के लिए आवेदन किया लेकिन सरकार ने कहा कि यह मैदान नहीं दिया जा सकता... हमने इसके लिए अपील की लेकिन BDA ऑफिस से कहा गया कि यह मैदान नहीं दिया जा सकता। तो हम यही देखने आए हैं कि जब मुख्यमंत्री यहां जनसभा कर सकती हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं?..."
खम्मम, तेलंगाना: BRS प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने खम्मम में रोड शो किया।
#WATCH खम्मम, तेलंगाना: BRS प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने खम्मम में रोड शो किया। pic.twitter.com/8sY04MjHjx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
धारवाड़: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने नेवलगुंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रोड शो किया।
#WATCH धारवाड़: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने नेवलगुंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ रोड शो किया। pic.twitter.com/OSDSyG2VcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है..."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर… pic.twitter.com/ZTOsjKfsO6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी। लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग INDIA गठबंधन में हैं, गठबंधन का हिस्सा हैं और मजबूती के साथ अपने-अपने प्रदेशों में चुनाव लड़ रहे हैं।"
#WATCH मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "जो लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा हर चीज टूटी हुई और बिखरी हुई ही नजर आएगी। लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक सभी लोग… pic.twitter.com/FrXBpMsb6L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की। आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है। 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक 'नो इनकम टैक्स' कर दिया..."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की। आज भ्रष्टाचारियों में खलबली मची है। 10 वर्षों में हमने करदाता के टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई है, हमने 7 लाख रुपए तक 'नो इनकम… pic.twitter.com/IvqdSCkzWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
रतलाम
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के बिगड़े बोल
मंत्री नागर सिंह चौहान पर लगाया आरोप
बीजेपी जीती तो लग जाएगा डाकू टैक्स
जिंदा रहना है तो टैक्स दो ,काम करवाना है तो टैक्स दो
वन मंत्री के गांव में सबसे अधिक वैध और अवैध बंदूके
बंदूको के दम पर आतंक फैलाने का आरोप
मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता चौहान है भाजपा प्रत्याशी
छिंदवाड़ा
कलेक्ट्रेट में हुआ जमकर हंगामा
अतिथि शिक्षिका और कलेक्टर के बीच हुई तू तू मैं मैं
अतिथि शिक्षिका ने दी आत्महत्या करने की धमकी
कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया
अतिथि शिक्षिकों को 10 माह से नहीं मिला वेतन
आवेदन देने आई थी कलेक्ट्रेट
जुन्नारदेव विकासखंड के स्कूल में कार्यरत हैं अतिथि शिक्षक
शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़ा मामला
वेतन के लिए लंबे समय से कर रहे हैं मांग
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यदि संविधान बदलने का काम और कूकृत्य किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब उन्होंने धार्मिक आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जो अंबेडकर जी की संवैधानिक सोच के खिलाफ था... कर्नाटक का उदाहरण है कि कैसे कर्नाटक समाज के OBC समाज के अधिकार को छीनकर मुस्लिमों को दिया गया... कांग्रेस पार्टी, जो खुद संविधान को तोड़ रही है वो दूसरों पर आरोप लगा रही है... राहुल गांधी जवाब दें कि संविधान तोड़ कौन रहा है?"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यदि संविधान बदलने का काम और कूकृत्य किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब उन्होंने धार्मिक आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जो अंबेडकर जी की… https://t.co/PufqdBkkun pic.twitter.com/bukdUPWciR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "इसका मतलब है कि भाजपा-NDA ने स्वीकार कर लिया है कि वे चुनाव हार रहे हैं... अमित शाह ने सही कहा क्योंकि हम सेवक हैं, वे लोग नेता हैं। वे तानाशाह नेता हैं... हम नागरिक हैं, सेवक हैं, इस बार देश की जनता चुनाव लड़ रही है और इन्हें धूल चटाएगी।"
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "इसका मतलब है कि भाजपा-NDA ने स्वीकार कर लिया है कि वे चुनाव हार रहे हैं... अमित शाह ने सही कहा क्योंकि हम सेवक हैं, वे लोग नेता हैं। वे तानाशाह नेता हैं... हम नागरिक… pic.twitter.com/WhDs5jzQHn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में रोड शो किया। 7 मई को गुवाहाटी सहित धुबरी, कोकराझार और बारपेटा सीट पर मतदान होगा।
#WATCH असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में रोड शो किया।
7 मई को गुवाहाटी सहित धुबरी, कोकराझार और बारपेटा सीट पर मतदान होगा।#Loksabhaelctions2024 pic.twitter.com/y4nb2YFoG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
गृह मंत्री अमित शाह के कथित छेड़छाड़ किए गए वीडियो पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, "इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। यहां दो मुद्दे हैं- एक तो आरक्षण के नाम पर लोगों के बीच दंगा भड़काने की कोशिश करना। दूसरा, एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से गृह मंत्री का एक रूपांतरित वीडियो पोस्ट करना। हम इस मामले पर कोर्ट जाएंगे। हम सीएम और उनकी पार्टी को अदालत में ले जाएंगे।"
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा को अपना हथियार बना के रखा है, अपना एक आदत बना के रखा है इसके विरोध में हमने आज चुनाव आयोग में शिकायत की हुई है। भाजपा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है।''
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं... भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है... लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया, एक फतवा निकाल दिया और रातों-रात OBC के हक के 27% आरक्षण में डाका डाला और अधिकतम उन्हीं को दे दिया। अब कांग्रेस संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है।"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सपा नेता और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "वरिष्ठ नेताओं के जितने भी बयान आ रहे हैं ये बहुत आश्चर्यजनक नहीं है। जब-जब चुनाव आते हैं भाषा में इसी तरह का बदलाव आता है। जो सनातन धर्म की बात करते हैं उन लोगों के मुख से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती हैं क्योंकि अगर वे सनातन धर्म का स्वभाव जानेंगे तो समझेंगे कि हम सभी एक हैं, अलग नहीं हैं... सरकार नाकाम हुई है, इसलिए इस तरह की बहकी-बहकी बातें कर रही है।"
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...आज भी विश्व में जब भी नौसेना की चर्चा होती है तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है लेकिन इतने सालों तक आज़ाद भारत के नौसेना के झंडे में अंग्रेजों का निशान था। NDA सरकार ने, मोदी ने उस निशान को हटाया... और उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया।"
सतारा, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2013 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो मैं रायगढ़ के किले पर चला गया और कोई भी काम शुरू करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने ध्यानस्त होकर वहां बैठा था... उस समय मुझे जो प्रेरणा, ऊर्जा मिली, आशीर्वाद मिला उसी की बदौलत मैं पिछले 10 साल उन्हीं आदर्श विचारों को जीने का प्रयास करता हूं।"
अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "गांधी परिवार की फितरत रही है दूसरों का लूटो और अपनी जेब में डालो। इसी बीच जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि सबकी कमाई गिनी जाएगी और सबकी कमाई ले ली जाएगी। ये कांग्रेस का सामान्य रवैया है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस की लूट ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी'।"
दक्षिण गोवा: डाबोलिम हवाई अड्डा निदेशक धनंजय राव ने बताया, "हमें एक मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस को सतर्क कर दिया है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल, घबराने की कोई बात नहीं है। हम अतिरिक्त सुरक्षा जांच कर रहे हैं।"
जम्मू और कश्मीर: पुंछ SDM अशफाक हुसैन ने कहा, "कल रात बहुत तेज बारिश हुई जिसमें हमारे 8-10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ मकान आंशिक रूप से और कुछ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं... कई सारी लिंक रोड ब्लॉक हो गई थीं जिन्हें साफ करवा दिया गया है... राहत नियम के अंतर्गत जो भी मुआवज़ा मिलता है वो दिया जाएगा। फिलहाल के लिए पीड़ितों को टैंट मुहैया करवा दिए गए हैं..."
हैदराबाद, तेलंगाना: दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा, "वे लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहे हैं। उन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को कुचल दिया। मैं आपातकाल की पीड़िता हूं। मेरे पिता, सभी पत्रकारों और नेताओं को जेल में डाल दिया गया। उनका चुनाव कराने का मन नहीं था...उन्होंने (कांग्रेस) कई राज्य की सरकारें भंग कर दीं। इसलिए, वे लोकतंत्र के बारे में बात नहीं कर सकते।"
जम्मू और कश्मीर: पुंछ के पहाड़ी क्षेत्र मंडी के ऊपरी इलाकों में भूस्खलन से 10 आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए। जिनमें 3 आवासीय संरचनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "...ओडिशा की अस्मिता, ओडिशा की भाषा, ओडिशा की संस्कृति आज समस्या में है। कुछ बाहरी लोग ओडिशा के हितों को हड़पना चाहते हैं, इसी के खिलाफ नाराजगी है। लोग इस बार मोदी जी के साथ आएंगे, तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और ओडिशा में भी पहली बार भाजपा की सरकार होगी ये स्पष्ट दिखाई देता है।"
अक्षय बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने पर शहर में उड़ी थी अफवाह
कांग्रेस द्वारा संघ के पूर्व प्रचारक अभय जैन को समर्थन देने की उड़ी थी अफवाह
जनहित पार्टी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं अभय जैन
अभय जैन से आईबीसी ने की एक्सक्लूसिव चर्चा
चर्चा में अभय जैन ने किसी भी पार्टी का समर्थन लेने से किया इंकार
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अभय जैन
पूर्व में भाजपा बना चुकी है अभय जैन पर दबाव
नामांकन फॉर्म वापस लेने का बनाया था दबाव
फिलहाल अभय जैन कांग्रेस के साथ किसी तरह की बातचीत में नहीं हैं शामिल
जबलपुर@अक्षय कांति बम के नाम वापस लेकर बीजेपी में शामिल होने पर बोले अशोक रोहाणी
कांग्रेस की इससे बड़ी दयनीय और खराब स्तिथि कभी नहीं रही है,देश और प्रदेश में कांग्रेस के पास नहीं है नेतृत्व
कांग्रेस के आप पार्टी जैसे भ्रस्टाचारियो से गठजोड़ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा है
पीएम मोदी के नेतृत्व को मजबूती मिली इस नाम वापसी से
कांग्रेस में अनमने मन से चुनाव लड़ने वालों पर पड़ेगा फर्क
पीएम मोदी पर बढ़ते विश्वास के चलते अच्छे लोग कांग्रेस छोड़ आ रहे भाजपा में
बीजेपी की रणनीति,कर्मनीति और कार्यनीति से प्रभावित होकर लोग आ रहे है भाजपा के लिए है अच्छा संकेत
शिवपुरी-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
अक्षय बम के नामांकन वापस लेने पर बोले जीतू पटवारी
पहले प्रत्याशी के खिलाफ पुराने मामलों में धाराएं बढ़ाई
भाजपा ने डरा धमकाकर पर्चा वापस कराया है
इंदौर पहुंचकर आगे की रणनीति तय करेंगे
खजुराहो में भी बीजेपी ने षड़यंत्र रचा
मनेंद्रगढ़- कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने लिखा पत्र
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लिखा पत्र
बागेश्वर धाम सरकार के चिरमिरी आने पर लिखा पत्र
पत्र के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने की कही बात
निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने का किया अनुरोध
कथा का खर्च सरोज पांडे के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग
इससे आपके और लोकतंत्र के प्रति विश्वास गहरा होगा
बेमेतरा ब्रेकिंग ,
कठिया सड़क हादसे की जांच के लिए अफसरों की जांच टीम गठित ,
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गठित की जांच टीम ,
घोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,
हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 - 25 हजार रू और घायलों को 10 - 10 हजार रू दिया जाएगा मुआवजा ,
घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश ,
इंदौर : पूर्व विधायक अश्विन जोशी के पहुंचने से भाजपा कार्यालय पर गहमागहमी
हालांकि अश्विन जोशी ने भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को नकारा
कहा - छाछ पीने आया था
अक्षय कांति बम को गद्दार, दोगला कहा
बोले - चुनाव नहीं लड़ना था तो क्यों घर से क्यों निकले
कांग्रेस पार्टी स्थिति की समीक्षा करेगी
कांग्रेस पार्टी किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने पर कर रही विचार
बहाना बनाकर जा रहे हैं लेकिन असली कारण है कि व्यापार व्यवसाय बचाना हैं
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का कहना है, "उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी उसी क्षेत्र से हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में गठबंधन किया है. पूरा राज्य 'मोदीमय' है. इन दोनों को दोबारा सोचना चाहिए कि जनता ही नहीं उनके कार्यकर्ता भी उनके साथ नहीं हैं.'
#WATCH | On Congress Lok Sabha candidate from Indore, Akshay Kanti Bam, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "He has withdrawn his nomination. Congress state president is also from that area. Congress and the Samajwadi Party formed an alliance in Madhya Pradesh. The entire state… pic.twitter.com/fCAgU1MUPG
— ANI (@ANI) April 29, 2024
भोपाल
इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान
कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी उसी शहर से जहाँ से प्रत्याशी ने नाम वापिस लिया, सही मायने में जीतू पटवारी को इस्तीफा दे देना चाहिये
पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस खोखली हो गयी है- मंत्री सारंग
देशभक्त और रामभक्त कांग्रेस में नहीं रहना चाहते- मंत्री सारंग