आज से इन पांच राशियों के जीवन में होने जा रहा बड़ा बदलाव, भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना

today rashifal : changing direction of these five zodiac signs from today, मंत्रों का जाप करने से भी जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Rashifal of 1st March

धर्म। आज से कई राशियों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि राशि अनुसार अपने देवता का जरूर स्मरण करें। मंत्रों का जाप करने से भी जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है। चलिए आपको राशिफल के अनुसार कष्टों को दूर करने के उपाए बताते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मेष –
आज के दिन कार्यक्षेत्र के बहुत से महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है….तनाव संभव…. सहयोगियों से विवाद की स्थिति निर्मित होगी…
उपाय – काला वस्त्र या तिल का तेल दान करें…शनि के बीज मंत्र का जाप करें…

वृष –
आज के दिन आप कार्यक्षेत्र की योजनाओं के अलावा आर्थिक लेन-देन में लगे रहेंगे… व्यावहारिक जीवन में आपकी काम करने की तरकीब सभी को पसंद आती है… आपका दिन आज खुशनुमा रहेगा….कार्य की अधिकता से थकान संभव…
उपाय -मूली का दान करें… राहु मंत्र का जाप कर सूक्ष्म जीवों को आहार दें….

मिथुन –
आज के दिन आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं… अपने सहयोगियों से सावधान रहें…. यात्रा में रहने से खानपान की असावधानी हानि दे सकती है…
उपाय -गाय को रोटी खिलायें…मंगल के यत्र की पूजा के साथ मंगल के मंत्र का जाप करें…

कर्क –
अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रशंसा प्राप्त होगी…पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन…दिनभर व्यस्तता रहेगी…अपनो की नाराजगी दूर करने के उपाय करें….
उपाय -सूर्य को जल दें….गुड या खीर खिलायें…

सिंह –
व्यावसायिक मामलों को पूरी मेहनत के साथ हैंडल करेंगे… विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है… अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें…
उपाय -जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें… दुर्गा चालीसा का पाठ करें…

कन्या –
आज के दिन आप किसी मनोरंजन वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं… किसी के साथ कोई डील या व्यापारिक संबंध बनाने हों, तो अपने अहम को आड़े मत आने दें… किसी पुराने विवाद का भी हल निकल सकता है…
उपाय -कुत्ते को रोटी खिलायें… केतु की शांति हेतु मंत्र जाप करें…

तुला –
आपका सामाजिक दायरा बढने के योग… यदि आप समय पर अपने कार्यस्थल पर लापरवाही करेंगे तो सहकर्मी की चालाकी से कार्य बिगड सकता है…. थोड़ी सावधानी की आवष्यकता होगी…वाहन का उपयोग संभल कर करें…
उपाय – तांबे की अंगूठी दान करें…मंगल के मंत्रों का जाप करें…

वृश्चिक –
कोई कीमती वस्तु खो सकती है…धन सुख में कमी कर सकता है…स्वास्थ्य में वातरोग तथा बुखार से कार्य में रूकावट संभव…
उपाय – भोजन की थाली से भोजन निकालकर कुत्ते को दें….दूध या चावल का दान करें..

धनु –
आज के दिन आप पारिवारिक उत्सव में भागीदारी कर सकते हैं… निरंतर कार्य के कारण शारीरिक थकान…जीवनसाथी से विवाद…
उपाय – सूर्य के मंत्रों का जाप कर दिन का प्रारंभ करें… मीठी वस्तु दान करें…

मकर –
अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें और दूरदर्शिता से काम लें… इधर-उधर की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें… अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें…
उपाय – छायापात्र का दान करें…दत्तात्रेय मंत्र का जाप करें…

कुंभ –
आज आप शक्तिशाली और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे… पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा… दिन भर व्यस्त रहेंगे…
उपाय – चंद्रमा को अर्ध्य देकर आहार ग्रहण करें… सुहाग सामग्री का दान करें….

मीन –
आज मनोरंजन व खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियां आपके जीवन का हिस्सा बन सकती हैं… व्यस्त होकर आप एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता कहलाएंगे… पूजापाठ में सम्मिलित होंगे…
उपाय -लाल वस्तु का दान एवं गायत्री मंत्र का जाप करें…

IBC24 NEWS के 𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल IBC24 Gadgets से जुड़ने के लिए  Click करें