Two-piece tractor from Mercedes
Two-piece tractor from Mercedes: आंध्र प्रदेश। मर्सिडीज और ट्रैक्टर की टक्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। जबकि मर्सिडीज का कम नुकसान हुआ। ये हादसा काफी दुखद है लेकिन मर्सिडीज के हुए कम नुकसान के कारण लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।
Two-piece tractor from Mercedes: यह हादसा आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर हुआ। वीडियो में हम देख सकते हैं कि मर्सिडीज के साथ जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए।
मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर, हादसा तिरुपति के पास हुआ|
घटना के बाद लोगों को ‘साइरस मिस्त्री’ की याद आ गई। मिस्त्री भी मर्सिडीज़ कार में सवार थे। pic.twitter.com/Pk9vWucNKj
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 27, 2022
Two-piece tractor from Mercedes: यह घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर मर्सिडीज बेंज कार के सामने आ गया, जो शख्स ट्रैक्टर चला रहा था वह घायल हो गया, जबकि मर्सिडीज कार सवार पैसेंजर सेफ हैं।