बेंगलुरु में 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

बेंगलुरु में 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 04:22 PM IST

बेंगलुरु, नौ अगस्त (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु में 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर यातायात पुलिस ने सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध की घोषणा की है।

यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, इस दौरान वाहन चालक मारेनहल्ली मेन रोड (राजलक्ष्मी जंक्शन से मारेनहल्ली 18वीं मेन रोड), मारेनहल्ली पूर्व और मेन रोड जंक्शन से अरविंद जंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक सिटी एलिवेटेड फ्लाईओवर होते हुए सिल्क बोर्ड से होसुर और होसुर रोड पर बेंगलुरु शहर की ओर जाने वाले मार्ग के इस्तेमाल से बचें।

परामर्श के अनुसार, इंफोसिस एवेन्यू, वेलनकानी रोड और एचपी एवेन्यू रोड समेत इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज-1 में भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। भीड़ और जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।

परामर्श के अनुसार, राजलक्ष्मी जंक्शन से जयदेव अस्पताल जाने के लिए सारक्की मार्केट रोड, 9वीं क्रॉस रोड, आईजी सर्किल और आरवी डेंटल जंक्शन मार्ग का उपयोग करें।

बन्नेरघट्टा रोड तक पहुंचने के लिए, सारक्की जंक्शन से आउटर रिंग रोड की ओर जाएं।

ईस्ट एंड सर्किल से बनशंकरी जाने के लिए 29वीं और 28वीं मेन रोड, डेलमिया जंक्शन, आउटर रिंग रोड, सारक्की जंक्शन और कनकपुरा रोड का उपयोग करें।

होसुर रोड से कनकपुरा, मैसुरु और तुमकुरु जाने के लिए जिगानी रोड, बोम्मसंद्रा जंक्शन और एसआईसीई रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

एसआईसीई रोड से होसुर रोड जाने वालों को बन्नेरघट्टा जंक्शन से निकलकर जिगानी रोड और बोम्मसंद्रा जंक्शन का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

होसुर से सरजापुर, वर्थूर, व्हाइटफील्ड और होस्कोटे के लिए चंदापुरा जंक्शन से डोम्मसंद्रा रोड लें। एचएसआर लेआउट, कोरमंगला, बेलंदूर और व्हाइटफील्ड से होसुर जाने के लिए सरजापुर रोड और चंदापुरा मार्ग का उपयोग करें।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज-1 के भीतर आवागमन के लिए दूसरी क्रॉस रोड, शिकरिपल्या रोड, हु्लिमंगला रोड और गोल्लहल्ली रोड का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

पुलिस ने कहा कि मारेनहल्ली मेन रोड, चौथी मेन रोड और 18वीं मेन रोड पर पार्किंग पर भी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

भाषा राखी रंजन

रंजन