दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण बाहरी रिंग रोड पर यातायात परिवर्तित

दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण बाहरी रिंग रोड पर यातायात परिवर्तित

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने वासुदेव घाट पर यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर बुधवार को यातायात परिवर्तित किए जाने की घोषणा की, जिससे मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक बाहरी रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

पुलिस के अनुसार, बाहरी रिंग रोड और आसपास के हिस्सों पर यातायात बाधित होने की आशंका के कारण वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से मोड़ दिया गया।

प्रभावित मार्गों पर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका मार्ग उसके अनुसार परिवर्तित किया जाएगा।

यात्रियों को प्रभावित मार्गों से बचने और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने यातायात बाधित होने की आशंकाओं को देखते हुए वाहन चालकों से सड़क किनारे अपने वाहन खड़े करने से बचने का भी आग्रह किया है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘आपातकालीन वाहनों के लिए हर समय रास्ता छोड़ें।’’ साथ ही यह भी कहा गया कि सभी यात्री मौके पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन भी करें।

वाहन चालकों से धैर्य बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का भी अनुरोध किया गया।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र