ट्रैफिक पुलिस ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी का काटा 41 हजार का चालान, ‘तिरंगा बाइक रैली’ के दौरान नहीं पहना था हेलमेट

41 thousand challan of BJP MP Manoj Tiwari : दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली के

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

MP Manoj Tiwari

नई दिल्ली : 41 thousand challan of BJP MP Manoj Tiwari : दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में ‘हर घर तिरंगा’ मोटरसाइकिल रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी को बुधवार को चालान जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मनोज तिवारी और वाहन मालिक का 41 हजार रुपये का चालान काट दिया। मनोज तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे।

यह भी पढ़े : सियासत का ‘छत्तीसगढ़िया’वाद.. क्यों उठा नया विवाद? आखिर कौन है छत्तीसगढ़ का सच्चा हितैषी?

41 thousand challan of BJP MP Manoj Tiwari :  मनोज तिवारी ने ट्वीट करके कहा कि, ‘‘आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें।’’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सांसद को बिना हेलमेट पहने, बिना लाइसेंस के और बिना प्रदूषण व पंजीकरण प्रमाणपत्र के मोटरसाइकिल चलाने पर चालान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन के मालिक का अलग से चालान किया गया है।

यह भी पढ़े : चौहान टाउन लिफ्ट हादसे में पुलिस ने डेढ़ महीने बाद दर्ज की FIR, मेंटनेंस करने वाले शख्स को बनाया दोषी 

41 thousand challan of BJP MP Manoj Tiwari :  भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय मंत्रियों और युवा सांसदों सहित कई सांसदों ने बुधवार को लाल किले से शुरू हुई ‘तिरंगा बाइक रैली’ में हिस्सा लिया। देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से यह ‘तिरंगा बाइक रैली’ आयोजित की गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें