नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से पहले सोमवार को यातायात परामर्श जारी किया।
परामर्श के अनुसार, दर्शकों की भारी भीड़ के कारण शाम 5:30 बजे से आधी रात तक इलाके में भारी यातायात जाम की आशंका है। मैच शाम 7 बजे शुरू होना है।
परामर्श में कहा गया है कि इस दौरान बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आसफ अली रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। परामर्श में कहा गया है कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन या बस को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसमें कहा गया है कि यात्रियों को जेएलएन मार्ग पर राजघाट से कमला मार्केट, आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तथा बीएसजेड मार्ग पर दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक के मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।
इसमें कहा गया है कि बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर निर्दिष्ट द्वार के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी और केवल वैध लेबल वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अनुमति होगी।
इसमें कहा गया है, ‘‘राजघाट पावर हाउस रोड, माता सुंदरी रोड और वेलोड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग और पार्क-एंड-राइड विकल्प उपलब्ध होंगे, साथ ही मैच शुरू होने से दो घंटे पहले स्टेडियम तक शटल बसें चलेंगी और मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक चलती रहेंगी।’’
ऐप-आधारित टैक्सी का उपयोग करने वाले दर्शकों को आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और राजघाट चौक पर पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
भाषा अमित रंजन
रंजन