The city president of Mallanwa, Uttar Pradesh, died in a car collision with a container.
जामनगर। गुजरात के जामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मोहर्रम के जुलुस के दौरान एक बिजली की तार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जामनगर के धरारनगर 2 के इलाके में रात 11 बजे की है। यहां पुलिस ने बताया कि तारों से एक डंडा टकरा गया। उसके बाद जोर का झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 साल के आसिफ मलेक और 20 साल के मोहम्मद वाहिद पठान के रूप में हुई है।
Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा
पुलिस का कहना है किस ताजिया को लेकर जा रहे लोगों के पैर गटर के कवर पर पड़ गया था। इसकी वजह से ताजिया हिला और जो लोग तारों को इसके रास्ते से हटाने के लिए डंडा लेकर आगे चल रहे थे वो बिजली की तार की चपेट में आ गए। उस दौरान बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से हादसा हो गया।