TRAI Telecom Consumer Data Report May 2024 pdf Download
नई दिल्ली: बीते दिनों टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतों में बड़ा इजाफा किया था। (TRAI Telecom Consumer Data Report May 2024 pdf Download) वही इसके बाद एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड प्लान के प्राइस को बढ़ा दिया था। इनमें एयरटेल ने अपने पॉपुलर प्लान्स से लेकर सभी डेटा पैक प्लान की कीमतों में 11-12 प्रतिशत तक की वृध्दि की थी।
टॉकटाइम और डाटा प्लान के कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी से देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। मोबाइल यूजर्स ने सरकार से अपील करते हुए मांग किया था कि वह इन्हे नियंत्रित करें। दरों में हुई बढ़ोत्तरी पर सियासत भी देखी गई थी। कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार की घेराबंदी भी की थी।
बहरहाल इन सबके बीच ट्राई यानी दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मई महीने का दूरसंचार उपभोक्ता का मासिक डाटा जारी किया है। (TRAI Telecom Consumer Data Report May 2024 pdf Download) रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में ही 12 मिलियन मोबाइल फोन यूजर्स ने मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी के लिए आवेदन किया है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया हैं कई 486.62 बिलियन यूजर्स के साथ जिओ देश का सबसे बड़ा मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बनी हुई हैं। जारी डाटा के मुताबिक भारती एयरटेल 278.10 बिलियन उपभोक्ता के साथ दूसरे, वोडाफोन-आइडिया के 127.27 बिलियनम जबकि बीएसएनएल के महज 25.54 बिलयन यूजर्स के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है। डाउनलोड करे यह पूरी रिपोर्ट..
PDF Trai May 2024 by satya sahu on Scribd