Train cancelled Updates : मूसलाधार बारिश के चलते इन राज्यों में आवागमन की ट्रेने हुई रद्द, लिस्ट के मुताबिक चेक करें अपने रुट्स की ट्रेने..

"Due to heavy rainfall, trains have been canceled in these states; check your route's trains according to the list."

Train cancelled Updates : मूसलाधार बारिश के चलते इन राज्यों में आवागमन की ट्रेने हुई रद्द, लिस्ट के मुताबिक चेक करें अपने रुट्स की ट्रेने..

Indian Railway Train cancelled updates

Modified Date: September 2, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: September 2, 2025 5:10 pm IST

Train cancelled Updates : इन दिनों भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। जिससे सिर्फ आम लोगों की जिंदगी पर ही नहीं बल्कि रेलवे पर भी भारी असर पड़ा है। सड़कों पर पानी भरने से जहां लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। तो वहीं रेल और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। जिन्होंने पहले से ही टिकट बुक करके सफर की तैयारी कर रखी है।

Train cancelled Updates

भयंकर बारिश के चलते सफर पर निकले लोगों को अपनी मंजिलों तक पहुंचने में देर हो रही है। और इस वजह से कई लोगों का सफर मुश्किल हो गया है। अगर आप भी कहीं सफर पर जाने वाले हैं। तो पहले चेक कर लें कि कहीं आपके रूट की ट्रेनें आपकी इसमें शामिल तो नहीं..?

 ⁠

Train cancelled Updates

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू कश्मीर और पंजाब के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिल्ली से जम्मू के बीच चलने वाली कई जरूरी ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही हैं। श्री माता वैष्णों देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस और जम्मू राजधानी जैसी बड़ी ट्रेनें पूरे सितंबर महीने नहीं चलेंगी। अधिकारियों के मुताबिक कठुआ और माधोपुर के बीच ट्रैक को गंभीर नुकसान हुआ है जिसकी मरम्मत का काम जारी है। और इसी वजह से इस रूट की कुल 69 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
इनमें से कुछ ट्रेनें पूरे महीने के लिए कैंसिल रहेंगी। जबकि कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए ही रोका गया है। नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस भी 2 से 6 सितंबर तक नहीं चलेगी।

Train cancelled Updates

बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव जम्मू और कश्मीर की ओर जाने वाले यात्रियों पर हुआ है। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई ट्रेनें लंबे समय के लिए कैंसिल कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर रेलवे ने साफ किया है कि खराब मौसम और ट्रैक की स्थिति को देखते हुए फिलहाल कई ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती।

Train cancelled Updates

कैंसिल ट्रेनें की जानकारी
।ट्रेन नंबर 12469 कानपुर सेंट्रल–जम्मू तवी एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12470 जम्मू तवी–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल।
ट्रेन नंबर 14645/14646 शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर–जम्मूतवी, वाया मेरठ) 2 से 30 सितंबर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 22431 सुबेदार गंज–जम्मू तवी–उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन: 30 सितंबर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस: दिल्ली–अंबाला रूट पर प्रभावित।
ट्रेन नंबर 11077/11078 झेलम एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 12413/12414 पूजा एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 20433/20434 जम्मू मेल एक्सप्रेस कैंसिल।
ट्रेन नंबर 18101/18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस: जम्मू तवी से अमृतसर तक कैंसिल।
ट्रेन नंबर 18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस: अमृतसर से जम्मू तवी तक कैंसिल।

Train cancelled Updates

दिल्ली-अंबाला रूट भी हुआ प्रभावित
भयंकर बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली–अंबाला ट्रैक पर भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। लगभग 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। जिनमें से 10 पूरी तरह कैंसिल और 2 का रूट बदला गया। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। सफर पर जाने से पहले अपने रूट की ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

—————-

Read more : यहाँ पढ़ें

Phone Hacking : अब इन आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं,, यदि हुआ है तो हैकर को फ़ोन से कैसे हटाएं?

Safety Tips while Gas Leak : सिलिंडर से गैस लीक होने पर छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है,, इस स्थिति में तुरंत करें ये काम..

Train Tickets Booking : ट्रेन में भारी वेटिंग के दौरान, यात्रिओं के लिए रेलवे का ऐलान.. इस अचूक उपाय से पाएं बम्पर वेटिंग में भी कन्फर्म टिकट

Ayushman Card : दिल्ली में 1 सितम्बर से हो चुकी है जबरदस्त स्किम की शुरुवात। अब राशन दुकानों पर भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड.. जान लें डिटेल्स

Railway Complaint for Dirty Bedsheet : यदि ट्रेन के एसी कोच में थमाए जा रहे हैं गंदे, गीले यां यूज्ड कंबल और बेडशीट, यहाँ करें शिकायत..

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.