Phone Hacking : अब इन आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं,, यदि हुआ है तो हैकर को फ़ोन से कैसे हटाएं?

"Now you can find out in these easy ways whether your mobile has been hacked or not. If it has been hacked, how to remove the hacker from the phone?"

Phone Hacking : अब इन आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं,, यदि हुआ है तो हैकर को फ़ोन से कैसे हटाएं?

Phone Hacking

Modified Date: September 2, 2025 / 01:44 pm IST
Published Date: September 2, 2025 1:44 pm IST

Phone Hacking : फ़ोन हैकिंग एक मोबाइल डिवाइस की जाँच-पड़ताल करने की प्रक्रिया है , जिसमें अक्सर कंप्यूटर एक्सप्लॉइट का इस्तेमाल करके सबसे कम मेमोरी और सीपीयू स्तर से लेकर सबसे ज़्यादा फ़ाइल सिस्टम और प्रोसेस स्तर तक सब कुछ का विश्लेषण किया जाता है। किसी भी अनलॉक डिवाइस पर चल रहे ऐप के अलग-अलग फ़ंक्शन को “हुक” करके उसके फ़ंक्शन की गहन जाँच और संशोधन किया जा सकता है।

आजकल की भागमभाग वाली जिंदगी में मोबाइल फोन्स हमारी रोज़मर्रा की लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। हर छोटी बड़ी जरूरत को लेकर हम अपने फोन पर ही डिपेंड होते हैं., फिर चाहे वो पासवर्ड्स हों यां जरूरी डाक्यूमेंट्स.. सब कुछ मोबाइल में ही सेव होते हैं। एक तरफ जहां एक छोटा सा फोन आपकी चीजों को आसान बनाता है तो दूसरी तरफ इसके जरिए हैकिंग का खतरा भी बढ़ गया है जिससे आपकी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं।

Phone Hacking

 ⁠

दिक्कत तो तब होती है जब कई लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका मोबाइल हैक हो चूका है तथा आपके सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों की जानकारी एवं प्राइवेट फोटो गैलरी भी हैकर्स तक पहुँच रही है.. आम तौर पर ऐसा तब होता है जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप पर अपनी ईमेल जैसी जरूरी जानकारी साझा करते हैं, जिससे आपका फोन हैक कर लिया जाता है. ऐसे में अगर आपको भी शक है कि आपका फोन हैक किया गया है तो आप मिनटों में इस बात का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका:

संदेहजनक व्यवहार के संकेत
तेजी से बैटरी खत्म होना:
अगर आपका फ़ोन सामान्य से बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है, तो बैकग्राउंड में चलने वाले मैलवेयर इसका कारण हो सकते हैं।
असामान्य डेटा उपयोग: अगर आपका मोबाइल डेटा का इस्तेमाल बिना किसी कारण बढ़ गया है, तो यह संकेत है कि कोई आपकी जानकारी चुरा रहा है।
धीमा प्रदर्शन: फ़ोन का धीमा चलना, ऐप्स का अचानक बंद होना, या बिना किसी वजह के रीस्टार्ट होना भी हैकिंग का संकेत हो सकता है।

Phone Hacking
अनजान ऐप्स का दिखना: अगर आपको अपने फ़ोन में ऐसे ऐप्स दिख रहे हैं जिन्हें आपने इंस्टॉल नहीं किया, तो उन्हें तुरंत हटा दें।
अजीब पॉप-अप्स: अगर आपके फ़ोन पर बहुत ज़्यादा और अजीब पॉप-अप विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं, तो यह एडवेयर या मैलवेयर की वजह से हो सकता है।
अचानक फ़ोन गर्म होना: अगर आपका फ़ोन इस्तेमाल न होने पर भी गर्म हो रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई बैकग्राउंड में इसका इस्तेमाल कर रहा है।
अनचाहे कॉल और मैसेज: अगर आपके फ़ोन से अपने आप अनजान नंबरों पर कॉल या मैसेज जा रहे हैं, तो यह एक बड़ा संकेत है।
कैमरा या माइक का अपने आप ऑन होना: अगर आपके कैमरे या माइक का इंडिकेटर लाइट अपने आप जलती है, तो हो सकता है कोई आपकी जासूसी कर रहा हो।
अकाउंट की असामान्य गतिविधि: अगर आपके ऑनलाइन अकाउंट पर अजीब गतिविधि दिख रही है, जैसे कि पासवर्ड बदलने का अनुरोध, तो आपका फ़ोन हैक हो सकता है।

Phone Hacking

इन संकेतों से जाने कि फोन हैक हुआ है
अगर आपका फोन बार-बार हैंग होने लगे या फिर उसकी बैटरी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए तो ये हैंकिग के संकेत हो सकते हैं, क्योंकि हैंकिग के दौरान बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. साथ ही बार-बार आपके नंबर से अननोन कॉल लग जाए या आपके नंबर पर अलग-अलग लिंक या मैसेज आने लगे तो यें भी फोन हैक होने की निशानी है

Phone Hacking

कुछ कोड्स का इस्तेमाल करके जांच करें
कॉल फॉरवर्डिंग की जांच:
अपने फ़ोन के डायलर में *#67# टाइप करके कॉल करें। अगर कोई अनजान नंबर दिखता है, तो यह कॉल फॉरवर्डिंग का संकेत हो सकता है।
सभी फॉरवर्डिंग बंद करें: सभी कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए #002# डायल करें।
कॉल डायवर्जन की जांच: यह देखने के लिए कि क्या आपकी कॉल, मैसेज या डेटा कहीं और डायवर्ट हो रहा है, *#21# डायल करें।

Phone Hacking

अगर आपका फ़ोन हैक हुआ है तो क्या करें
तुरंत इंटरनेट बंद करें:
अपने फ़ोन को वाई-फाई और मोबाइल डेटा दोनों से डिसकनेक्ट कर दें।
संदिग्ध ऐप्स हटाएं: सभी अनजान और संदिग्ध ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल (Uninstall) करें।
सभी पासवर्ड बदलें: किसी दूसरे सुरक्षित डिवाइस से अपने सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स (जैसे ईमेल, बैंक, सोशल मीडिया) के पासवर्ड बदल दें।

Phone Hacking
एंटीवायरस स्कैन चलाएं: एक भरोसेमंद मोबाइल सिक्योरिटी ऐप डाउनलोड करके फ़ोन को स्कैन करें।
फ़ैक्टरी रीसेट करें: अगर समस्या फिर भी बनी रहती है, तो फ़ैक्टरी रीसेट ही सबसे अच्छा विकल्प है। लेकिन इससे पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप ले लें।

————-

Read more : यहाँ पढ़ें

Ayushman Card : दिल्ली में 1 सितम्बर से हो चुकी है जबरदस्त स्किम की शुरुवात। अब राशन दुकानों पर भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड.. जान लें डिटेल्स

Safety Tips while Gas Leak : सिलिंडर से गैस लीक होने पर छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है,, इस स्थिति में तुरंत करें ये काम..

Gold Purity Check : सोना ख़रीदते समय जान लें कि कितना ख़रा है आपके हाथ में रखा सोना,, इन आसान तरीकों से करें सोने की शुद्धता की पहचान..

PVC Aadhaar Card : अब घर बैठे ऑर्डर करें और पाएं PVC आधार कार्ड, वो भी मात्र ₹ 50 में.. जाने आर्डर करने का सरल तरीका

IRCTC Ticket System : ई-टिकट लेकर सफ़र कर रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना.. जानें किस डॉक्यूमेंट के न होने पर हो जाएंगे ट्रेन से बाहर?

Train Tickets Booking : ट्रेन में भारी वेटिंग के दौरान, यात्रिओं के लिए रेलवे का ऐलान.. इस अचूक उपाय से पाएं बम्पर वेटिंग में भी कन्फर्म टिकट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.