Train Fare Increase Latest News: कल से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, सावन और रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को जोर का झटका

Train Fare Increase Latest News: कल से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, सावन और रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को जोर का झटका

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 10:14 PM IST

Train Fare Increase Latest News: कल से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • 1 जुलाई से बढ़ेगा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया
  • उपनगरीय और मासिक पास किराया यथावत
  • पुराने टिकट पूर्व दर पर मान्य रहेंगे

नयी दिल्ली:  Train Fare Increase Latest News रेल मंत्रालय ने एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है। मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय के अधिकारियों ने ट्रेन के किराए में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में 24 जून को संकेत दिए थे।

Read More: Nagar Nigam Viral Video: नगर निगम के अपर आयुक्त के साथ मारपीट, कुछ अज्ञात लोगों ने दफ्तर में घुसकर किया हमला, अब वायरल हुआ वीडियो

Train Fare Increase Latest News हालांकि, ट्रेन और श्रेणियों के अनुसार किराया सूची के साथ आधिकारिक परिपत्र सोमवार को जारी किया गया। दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेन और मासिक पास टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साधारण द्वितीय श्रेणी का किराया 500 किलोमीटर तक नहीं बढ़ाया गया है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमत में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। साधारण शयनयान श्रेणी और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से रेल यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।

मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘किराया संशोधन प्रमुख और विशेष ट्रेन सेवाओं, जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं पर भी लागू होता है।’’

Read More: MS Dhoni Applies to Trademark: नाम लेते ही मच जाएगा बवाल, धोनी के इस फैसले ने कर दिया सबको हैरान , जानिए माही ने क्या किया

इसमें कहा गया है, ‘‘संशोधित किराया एक जुलाई 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को तदनुसार अपडेट किया जा रहा है।’’ मंत्रालय के अनुसार, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहेंगे। इसी प्रकार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू नियमों के अनुसार वसूला जाता रहेगा।

1 जुलाई से ट्रेन किराया कितना बढ़ा है?

1 जुलाई से रेल किराया वृद्धि के अनुसार, गैर-AC क्लास में ₹0.01/km और AC क्लास में ₹0.02/km की बढ़ोतरी हुई है।

क्या यह किराया सभी ट्रेनों पर लागू होगा?

हाँ, यह वृद्धि मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, हमसफर सहित विशेष ट्रेनों पर भी लागू होगी।

क्या उपनगरीय और मासिक पास टिकटों का किराया भी बढ़ा है?

नहीं, उपनगरीय ट्रेन और मासिक पास के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

1 जुलाई से पहले बुक किए गए टिकटों पर नया किराया लागू होगा?

नहीं, 1 जुलाई से पहले बुक किए गए टिकट पुराने किराए पर ही वैध रहेंगे। नया किराया 1 जुलाई या उसके बाद बुकिंग पर ही लागू होगा।

क्या सुपरफास्ट चार्ज, रिजर्वेशन फीस और GST में कोई बदलाव हुआ है?

नहीं, सुपरफास्ट अधिभार, आरक्षण शुल्क और GST दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पहले की तरह लागू रहेंगे।