Additional charge assigned to Haryana IAS officers along with deputation
Transfer of PCS officers in Uttarakhand : देहरादून। प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन कई अधिकारियों के फेरबदल किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से उत्तराखंड पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसके लिए सूची जारी कर दी गई है।
Transfer of PCS officers in Uttarakhand : आदेश के मुताबिक 2 पीसीएस अधिकारी को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है, जिसमें पीसीएस हिमांशु कफलिटया को डिप्टी कलेक्टर चंपावत से हटाकर उन्हें डिप्टी कलेक्टर चमोली नियुक्त किया गया है। इसके अलावा परितोष वर्मा को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से हटा का डिप्टी कलेक्टर नैनीताल नियुक्त किया गया है।
रिलीज आदेश के तहत ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करते हुए इसकी सूचना कार्मिक और सतर्कता अनुभाग 1 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।