तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपना पहला डिजिटल सम्मेलन आयोजित किया

तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपना पहला डिजिटल सम्मेलन आयोजित किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 01:38 PM IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को ‘अमी बांग्लार डिजिटल योद्धा’ के लिए अपना पहला डिजिटल सम्मेलन आयोजित किया, जिसका लक्ष्य पार्टी की ऑनलाइन पहुंच और सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत करना है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण-सह-संवाद कार्यक्रम विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित किया गया था और इसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से 10,000 से अधिक डिजिटल स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और डिजिटल स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करेंगे, जो पार्टी की चुनावी तैयारियों के हिस्से के रूप में डिजिटल जुड़ाव पर नेतृत्व के ध्यान को रेखांकित करेगा।

आयोजकों के अनुसार, सम्मेलन में पार्टी स्वयंसेवकों के डिजिटल कौशल, सामग्री निर्माण और ऑनलाइन अभियान रणनीतियों को बढ़ाने के उद्देश्य से लाइव प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।

तृणमूल कांग्रेस हाल के वर्षों में अपने डिजिटल पदचिह्न का लगातार विस्तार कर रही है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि सोशल मीडिया विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा